केवल नाम की है पुलिस चौकी पचरासी:राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन उतर प्रदेश
केवल नाम की है पुलिस चौकी पचरासी:राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन उतर प्रदेश
गाजीपुर।देवकली ब्लाक अन्तर्गत पचरासी में एक वर्ष पूर्व में नंदगंज थाना अंतर्गत पचरासी पुलिस चौकी खुली लेकिन उद्दघाटन के बाद आज तक वहां कोई भी पुलिस की तैनाती नहीं हुई है क्षेत्र वासियों ने नहीं देखा राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन ने आज क्षेत्र का दौरा किया और रास्ते में पुलिस चौकी दिखाई दी लेकिन वहां कोई भी पुलिस नहीं थी इससे क्षेत्र की जनता में मायूसी है आज यह हाल है कि रोज कोई न कोई गांव में चोरी,छिनोती, लूटपाट, हत्या, मारपीट की घटनाएं आम हों गई है क्षेत्र में डर नाम की कोई चीज नहीं है इस पुलिस चौकी से बहुत अधिक गांवों का जुड़ाव है लेकिन कोई पुलिस चौकी पर तैनात नहीं है इस लिए क्षेत्र की जनता की मांग है कि जल्द से जल्द पचरासी पुलिस चौकी पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के मंडल सचिव एन अहमद ने कहा कि जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल जिला कप्तान महोदय से मुलाकात कर के पुलिस की तैनाती सम्बंधित ज्ञापन देंगी ताकि क्षेत्र की जनता को न्याय मिल सके कोई कि पुलिस चौकी अंतर्गत बहुत से ऐसे गांव हैं जहां से नंदगंज थाना जाने के लिए वाहन सुविधा नहीं है अब देखना यह है कि क्षेत्र की जनता को उम्मीद है कि नया जिला कप्तान द्वारा जल्द पचरासी पुलिस चौकी पर पुलिस की तैनाती होगी।