ग़ाज़ीपुर

जुगाड़ गाडी और ओवरलोड गाड़ी कि भरमार  हमेशा दुर्घटना होने की बनी रहती है आशंका

जुगाड़ गाडी और ओवरलोड गाड़ी कि भरमार  हमेशा दुर्घटना होने की बनी रहती है आशंका

नन्दगंज ग़ाज़ीपुर।नंदगंज और ग्रामीण इलाकों में धडल्ले से चल रही जुगाड़ गाड़ी की भरमार है जो दुकानों से सामान लाद कर और अन्य लोगो की जान खतरे में डालकर ये गाड़ी वाले ओवर लोड सामान लोड कर के ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों में ओवर लोड सामान गाड़ी से ले जाते है।जिससे दुर्घटना होने की हमेशा आशंका बनी रहती है। उन्हें न पुलिस का कुछ खौफ है और न ही आर टी ओ विभाग का डर है और ना ही कोई अधिकारी इन ओवर लोड गाड़ी वालो को बोलता है।उनके पास किसी तरह का कागजात भी ज्यादातर नही होता है। ये जुगाड़ गाड़ी वाले बे खौफ आवागमन करते रहते है कम उम्र के लोगो द्वारा भी भारी वाहन चलाए जाते हैं जिनके पास ड्राइवरी लाइसेंस भी नहीं होता। उन्हें आरटीओ विभाग के लोग भी नही पड़ते है अगर वह दुर्घटना कर दे तो शायद उनके ऊपर कोई कार्यवाही नही की जा सकती हैं।क्यों कि ज्यादातर न कागज है न नम्बर प्लेट होता है अगर नबर प्लेट है भी होता है तो सही तरीके से नही लिखा होता है।कभी भी इन ओवर लोड वाहन को नंदगंज बाज़ार और आस पास के बाजारों में देखा जा सकता है।ज्ञात हो कि नंदगंज और आस पास के दुकानदार भी कम भाड़े के चक्कर में इन डग्गामार वाहनों से ही अपना सामान मंगवाते हैं और अन्य गांव मार्केट में ओवर लोड सामान लाद कर भेजते हैं जिस से उनको कम खर्च पड़ता है डग्गामार वाहन और दुकानदार अपने फायदे के लिए लोगों की जान जोखिम में डाल दे रहे हैं।क्षेत्र के लोगो ने ऐसी जुगाड़ गाड़ियों को बंद करने कि मांग की है पुलिस प्रशासन और आरटीओ विभाग से की है ताकि दुर्घटना में कमी आए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button