राजनीति के नटवरलाल है वीरेंद्र यादव:विश्व प्रकाश अकेला
राजनीति के नटवरलाल है वीरेंद्र यादव:विश्व प्रकाश अकेला

गाजीपुर।भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विश्व प्रकाश अकेला ने जंगीपुर विधायक वीरेंद्र यादव को राजनीति का नटवरलाल करार दिया है,अकेला ने कहा कि वीरेंद्र यादव के पिता 2012 से 2015 तक जंगीपुर के विधायक और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे, वीरेंद्र यादव की माता जी उपचुनाव में विधायक रही, वीरेंद्र यादव जिला पंचायत अध्यक्ष रहे, 2017 और 2022 में जंगीपुर के विधायक भी है, अब कैबिनेट मंत्री से लेकर, जिला पंचायत अध्यक्ष से लेकर, विधायक तक का सफर,जंगीपुर विधानसभा में वीरेंद्र यादव के परिवार ने पूरा किया है,उसके बाद भी सड़क पर उतर कर धान की रोपाई करना इस बात का संकेत है कि वीरेंद्र यादव राजनीति के सबसे बड़े नटवरलाल है, जनता को ठगने का जितना बड़ा काम वीरेंद्र यादव करते हैं उससे बड़ा ठगने का काम कोई कर नही सकता,केवल जनता को झांसा देकर हर बार अपने वादों से मुकरने की आदत है वीरेंद्र यादव की, विधायक निधि का जो बजट है आखिर वह कहां खर्च होता है वीरेंद्र यादव को इसका जवाब जंगीपुर की जनता को देना होगा, वही अकेला ने वीरेंद्र यादव पर बनाया आरोप लगाते हुए कहा कि इस बार 2027 में जंगीपुर की जनता उनको सबक सिखाएगी और जब सबक सिखाएगी तभी जाकर जंगीपुर का चतुर्मुखी विकास होगा, जैसा कि विदित है कि वीरेंद्र यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर अपने क्षेत्र की समस्या रखी,उसके बाद आकर जंगीपुर की सड़कों पर धान रोपने का काम शुरू कर दिए, अकेला ने कहा कि 2012 से लेकर और 2024 तक का पूरा ब्योरा वीरेंद्र यादव को जनता के बीच देना चाहिए,ना की सड़क पर उतरकर नौटंकी करना चाहिए।