ग़ाज़ीपुर

जखनियां तहसील मुख्यालय पर आन्दोलन की मूड़ में इस पार्टी के लोग

पूर्व में किए वादे को भूल गए जिम्मेदार तो फिर आन्दोलन की चेतावनी

गाज़ीपुर।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का प्रतिनिधिमंडल जखनियां एसडीएम कमलेश कुमार सिंह को मांग पत्र प्रस्तुत करते हुए बताया कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव जनार्दन राम,किसान सभा के प्रदेश महामंत्री पूर्व विधायक राजेंद्र यादव,रामअवध,फूलमैन,रामजन्म राम,राजदेव यादव,अवध नारायण राम,अंबिका चौहान,अर्जुन यादव,अजय मिश्रा आदि ने धर्मागतपुर में नाली और चकरोड के अतिक्रमण के सवाल पर पार्टी के बैनर तले धरना प्रदर्शन का आयोजन किया था जहां सक्षम अधिकारी ने पहुंचकर जल्द से जल्द निस्तारण के लिए धरने में उपस्थित सभी लोगों को अस्वस्थ किया था लेकिन आज तक निस्तारण नहीं हुआ‌ धरने में मुख्य मांग  धर्मागतपुर में राज्यमार्ग दुल्लहपुर गाजीपुर से सटा हुआ दक्षिण दिशा को चौहान गेट से एक रास्ता सड़क के रूप में बीच गांव को जाता है इस मार्ग पर गेट से दक्षिण तरफ सड़क पर अतिक्रमण है अतिक्रमण से चार पहिया गाड़ियों सहित ग्रामीणों के आवागमन में असुविधा पैदा हो गई है।इसका स्थलीय निरीक्षण करके अतिक्रमण को अभिलंब हटाया जाए।दूसरी मांग इसी गांव में राम नारा मोहल्ले में नाली पर भी अतिक्रमण है जिसके चलते नाली का पानी मोहल्ले से बाहर नहीं निकल पाता है पानी रुकने से मोहल्ले के लोग कीचड़ और कीचड़ के दुर्गंध के शिकार हैं इसका स्थल निरीक्षण करके नाली पर हुए अतिक्रमण को हवा कर जनहित में समस्या का समाधान करवाया जाए।लेकिन आज तक इन समस्याओं का निदान नहीं किया गया आज सक्षम अधिकारी एसडीएम जखनिया एवं तहसीलदार जखनिया से वार्ता हुई वार्ता के क्रम में एसडीएम जखनिया ने जल्द से जल्द मौके पर निस्तारण के लिए तहसीलदार को निर्देशित किया भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रतिनिधि मंडल के सभी नेता ने कहा कि यदि 25 अगस्त तक समस्या का निदान नहीं किया गया तो एसडीएम जखनियां कार्यालय के सामने लंबा आंदोलन की रूपरेखा बनाई जाएगी इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button