ग़ाज़ीपुर
महाहर धाम तेरहमुखी शिवलिंग का रुद्राभिषेक एवं श्रृंगार कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ
महाहर धाम तेरहमुखी शिवलिंग का रुद्राभिषेक एवं श्रृंगार कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ

गाजीपुर।विकासखंड मरदह के पौराणिक नगरी महाहर धाम में वृहस्पतिवार को तेरहमुखी शिवलिंग का रुद्राभिषेक एवं श्रृंगार कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।मालूम हो की जनपद की सबसे पुरानी समाजिक संस्था शारदा ज्योति समाज परिवार के तत्वावधान में विगत अठारह वर्षो की भाँति इस उन्नीसवें वर्ष भी वृहस्पतिवार को तेरहमुखी शिवलिंग का विधि विधान पूर्वक रुद्राभिषेक,श्रृंगार एवं विशेष आरती का आयोजन सावन माह के चौथे दिन पूरे हर्षोउल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।इस कार्यक्रम का शुभारंभ गणपति,गौरी एवं महादेव जी के वन्दना व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, तत्पश्चात महासरस्वती एवं आदिशक्ति चण्डी जी की स्तुति की गई।इस कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन संस्था के सक्रिय सदस्य डॉ अरबिंद ने किया,माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि परिवार के सभी लोगों द्वारा श्री तेरहमुखी महाहर महादेव ज़ी का रुद्राभिषेक दूध,दही,घी,शहद,चीनी,पंचामृत, आमरस,अनार,भाग,भस्म,अष्टगन्ध,चन्दन,आदि से विधिवत किया गया।ततपश्चात मुख का सजावट कुमारी ललिता विश्वकर्मा अन्य सहयोगी सदस्यों के सहयोग से मन्दिर की सजावट माली ज़ी,डॉ सुधीर ने किया।संस्था के सयोजक / सचिव दिनेश्वर दयाल श्रीवास्तव ने परिवार समाज से कहा की ये तो महादेव की महान कृपा है जो वो अपना श्रृंगार हम सभी को माध्यम बनाकर करवा लेते है ज़ब की हम सभी जानते है की महादेव ज़ी का रुद्रभिषेक एवं श्रृंगार एक मात्र आत्मज्योति महाशक्ति सृष्टि माता ही कर करा सकती है। दूसरा कोई व्यक्ति नही।इस मौके पर डॉ अरविंद,ज्योत्सना, बृजेश,महेश प्रताप सिंह,श्रेयांशी,अभिजीत कुमार,मोहन अरुणा,विजय लक्ष्मी,शिखा तिवारी,माधव कृष्ण,रागिनी श्रीवस्तव,शैलेश,अवधेश,डॉ गुरुशरण लाल,दिनेश्वर दयाल, काशी,शाश्वत,शिवमूरत,वीरेन्द्र सिंह आदि का सहयोग सराहनीय रहा।अंत में संस्था के सहसंयोजक डॉ सुधीर श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।