गंगौली में दस मोहर्रम को डा.राही मासूम रज़ा साहब मरहूम के फ़ाटक से जुलूस निकाला गया
गंगौली में दस मोहर्रम को डा.राही मासूम रज़ा साहब मरहूम के फ़ाटक से जुलूस निकाला गया

गाजीपुर।गंगौली में दस मोहर्रम को डा.राही मासूम रज़ा साहब मरहूम के फ़ाटक से जुलूस निकाला गया।जुलूस से पहले मौलाना सैय्यद कल्बे अब्बास साहब क़िब्ला ने तक़रीर के दौरान बताया कि आज इस्लाम के पवित्र माह मुहर्रम की दसवीं तारीख़ है।आज के दिन को रोज़-ए-आशुरा भी कहा जाता है. मुहर्रम की दसवीं तारीख़ को ही रसुल ए ख़ुदा के नवासे हज़रत इमाम हुसैन यज़ीदी फ़ौज से कर्बला की जंग में शहीद हो गए थे।इमाम हुसैन को तीन दिन का भुखा और प्यासा शहीद कर दिया गया उनकी शहादत को याद करते हुए आज के दिन शिया समुदाय के लोग सड़कों पर जुलूस और ताज़िया निकालते हैं और मातम करेंते हैं मौलाना कि तक़रीर के बाद डा राही मासूम रज़ा के फ़ाटक में ज़ंजीर क़मा का मातम करते हुए अपने क़दीमी रास्तों से होता हुआ नुरुद्दीन शहिद बाबा कि मज़ार होता हुआ कर्बला पहुँच कर ताज़िया दफ़न किया गया मातम करने वालों में शिया समुदाय के साथ हिंदू धर्म के लोग भी शामिल थे।सैय्यद सलमान हैदर, सैय्यद ऐहमर, यासिर, ज़ैग़म राशिद मुहम्मद जाफ़री,सैय्यद मुज़फ़्फ़र हुसैन,नदीम अली,अली रज़ा,राजू जयसवाल,राजेश वर्मा आदि मौजूद रहे।