मरदह ब्लाॅक से स्थानांतरण कराकर यहां आए शिक्षक की हत्या
लाठी डंडे से पीटकर शिक्षक की दिनदहाड़े हत्या
बहरियाबाद गाजीपुर।थानाक्षेत्र के बघाई गांव स्थित कूड़ा निस्तारण केंद्र के पास नहर किनारे रखे पौधों को देखने गए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की सोमवार की देर शाम लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई।दो बाइक सवार छह हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया।मंगलवार को घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। फिलहाल परिजनों की ओर से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है।बघाई गांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और तिसड़ा स्थित प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक अनिल यादव उर्फ सुनील (36) शाम को घर पर थे।तभी किसी ने बताया कि कूड़ा निस्तारण केंद्र के पास नहर के किनारे रखे पौधों को कोई ले जा रहा है।जानकारी होने पर वह मौके पर पहुंचे और गांव के एक व्यक्ति से बातचीत करने लगे।इसी दौरान दो बाइक से छह लोग लाठी-डंडे लेकर पहुंचे।अभी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कुछ समझ पाते,हमलावरों ने हमला कर दिया।अनिल को गंभीर रूप से घायल करने के बाद बदमाश बाइक से बेलहरा गांव की तरफ भाग गए।घटनास्थल से लगभग सौ मीटर दूरी पर स्थित मकान में रह रहे लोग मौके पर पहुंचे और परिजनों को जानकारी दी।परिजन उन्हें वाराणसी ट्राॅमा सेंटर ले गए, जहां इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई।अनिल छह भाइयों में सबसे छोटे थे।दो भाइयों का पहले ही निधन हो चुका है। छोटा होने के बावजूद पूरे परिवार की जिम्मेदारी इन्हीं के कंधे पर थी।वह घर से पांच किलोमीटर दूर तिसड़ा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक भी थे।जनवरी में मरदह ब्लाॅक से स्थानांतरण कराकर यहां आए थे।उन्होंने ग्राम प्रधानी के चुनाव में भाभी इंदू देवी को चुनाव लड़ाया और वह चुनाव जीत गई।घटना के बाद पत्नी नीतू व पिता श्यामकेर व भतीजा-भतीजी व अन्य परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है।हमलावरों ने लाठी-डंडे से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को घायल कर दिया था। वाराणसी ट्राॅमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजन वाराणसी में पोस्टमाॅर्टम करा रहे हैं। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। – शेखर सेंगर, सीओ सैदपुर।