भाग्यशाली साबित अस्पताल,एक के बाद एक करीब आधा दर्जन शिशुओं की पैदाइश
भाग्यशाली साबित अस्पताल,एक के बाद एक करीब आधा दर्जन शिशुओं की पैदाइश
जखनियां गाजीपुर।क्षेत्र के प्राईवेट हास्पिटल जय विजय में पुत्र रत्न की उत्कट अभिलाषा लिए भर्ती गर्भवती महिलाओं के लिए 13 जुलाई शनिवार का दिन भाग्यशाली साबित हुआ।वहीं अस्पताल के लिए आश्चर्य जनक,एक के बाद एक करीब आधा दर्जन शिशुओं की पैदाइश होने से लोगों की खुशी से चार-चांद लग गये तो वहीं अस्पताल के लिए हर दिन की अपेक्षा अलग हटकर यादगार बना।इसके पहले अस्पताल में हर दिन पैदा होने वाले मासूमों में बेटा-बेटी दोनों शामिल रहे।हालांकि बेटे की खुशी में झूमने वालों ने बेटा-बेटी में किसी प्रकार के भेदभाव को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि बेटा-बेटी में अन्तर समझने वाले कुंठित मानसिकता और घृणित विचार के लोग होते हैं जिनके चलते मानवता शर्मशार होती है।बबिता देवी पत्नी विनोद पाल दुल्लहपुर,बबिता देवी पत्नी बृजेश कुमार एमावंशी, दिव्या पाण्डेय पत्नी अभिषेक चौबे सोनबरसा चौबेपुर, रिजवाना बेगम पत्नी खुर्शीद आलम खेताहपुर,रीना राजभर हथियाराम आदि लोगों ने अस्पताल के आरएमओ डाक्टर चंदन यादव व डा.अभिनीत गुप्ता के प्रति आभार और धन्यवाद देते हुए कहा कि कुशल और सुयोग्य चिकित्सक की तरह लोगों के आशा और विश्वास पर खरा उतर रहे हैं।डा.चंदन यादव ने बताया कि अस्पताल अपने छ:वर्ष के सेवा अवधि में लोगों के विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास किया है जो आगे भी प्रयास निरंतर जारी रहेगा।