ग़ाज़ीपुर
बिजली करेंट की चपेट में आने से किसान की मौत,मचा हड़कंप
बिजली विभाग पर लापरवाही का लगा गंभीर आरोप,हुई किसान की मौत
गाजीपुर।हाइटेंशन बिजली तार के चपेट में आने से किसान की मौत,मचा हाहाकार,बिजली निगम के खिलाफ आक्रोशित लोग।मरदह थाना क्षेत्र के सिरोहा घरिहा गांव निवासी किसान रामविलास यादव उम्र 49 वर्ष की रविवार को हाइटेंशन विद्युत तार के करेंट के चपेट में आने से मौत हो गयी। मालूम हो कि सिवान के खेत में विद्युत तार काफी नीचे होकर गुजर रहा था,मृतक रामविलास यादव सुबह लगभग 11 बजे खेत में रोपाई के लिए धान का नर्सरी सर पर रख कर जा रहे थे ऊपर से गुजर रहे थे कि इसी दौरान विद्युत तार से स्पर्श होने से वह झुलस कर खेत में गिर पड़े जब अगल बगल के लोगों की नजर पड़ी तो शोर मचाते हुए मौके पर दौड़ पड़े घायल अवस्था में रामविलास यादव को ग्रामीणों ने इन्हें उपचार हेतु जिला चिकित्सालय मऊ ले जाया गया वहा पर चिकित्सक ने इन्हें मृत घोषित कर दिया रामविलास यादव अपने परिवार के एकलौते कमाऊ सदस्य थे।इनकी मृत्यु के बाद परिवार पर जीविकोपार्जन का संकट गहरा गया।मृतक के पुत्र राहुल उम्र 18 वर्ष,रोहित 15 वर्ष पुत्री रोली 17 वर्ष,खुशबू 12 वर्ष,पत्नी सुशीला देवी सहित बच्चो के रोने बिलखने से गांव में मातम छाया हुआ है। क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।ग्रामीणों के अनुसार कासीमाबाद के सनेहुआ विद्युत सबस्टेशन से विद्युत आपूर्ति की जाती है कई बार ग्रामीणों द्वारा खेत में लटक रहे विद्युत तार को ठीक करने की मांग सम्बन्धित विद्युत निगम के लोगो से की गयी लेकिन इनकी लापरवाही से तार ठीक न होने से हादसा हुआ है।घटना को लेकर विद्युत निगम के प्रति ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है।इस संबंध मटेंहू चौकी प्रभारी ओमकार तिवारी ने बताया कि शव को जनपद मऊ के द्वारा कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया।