चकबंदी विभाग मुर्दाबाद के नारे लगाए सैकड़ों किसान
रायपुर बाघपुर गांव में चकबन्दी विभाग के कारनामे से किसान त्रस्त

मरदह गाजीपुर।विकासखंड के रायपुर बाघपुर गांव के किसानों ने रविवार को ग्राम पंचायत कार्यालय पर किया घंटों प्रदर्शन।लगाएं चकबंदी विभाग मुर्दाबाद के नारे।चकबंदी विभाग के लेखपाल व कानूनगो के कारनामे से सैकड़ों किसान तहसील से लेकर जिला मुख्यालय का लगा रहे चक्कर।
कास्तकारों ने बताया कि गांव में वर्तमान समय में चकबंदी चल रही है।जिसमें विभाग द्वारा चकबंदी अधिनियम एवं नियमावली एवं शासनादेश को नजर अंदाज करके छोटे किसानों को पाँच-पाँच, छः-छः चक बनाया गया है एवं एक ही सेक्टर में दो से तीन चक बनाया गया है,जनहित के विपरीत व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने के नियत से सम्पूर्ण गांव में आवश्यकतानुसार न तो चकरोड़ और न सिंचाई हेतु नाली और न होलिका दहन और न कुम्हारों के लिए मिट्टी के लिए जमीन एवं हास्पिटल एवं स्टेडियम विवाह घर एवं पशु शवदाह के लिये जमीन आरक्षित नहीं की गई है,तथा बचत की भूमि को बहुत जगह आबादी सुरक्षित की गयी है। गांव के अधिकांशतःभागों में चकरोड,खड्डज्जा,नाली,नाला की आवश्यकता है।जिसकी जांच कर विधि सम्मत कार्यवाही हेतु चकबंदी विभाग के अधिकारीयों से बार-बार पत्र के माध्यम से अवगत कराया फिर भी कोई सूध लेने वाला नहीं है।जिससे क्षुब्ध होकर प्रदर्शन करने को बाध्य हुए।समाजसेवी सीताराम पाण्डेय ने बताया कि गांव में चकबन्दी चल रही है जिसमें 40 प्रतिशत गाँव का कब्जा परिवर्तन चकों का नहीं किया गया है।इसके बावजूद भी चकबन्दी विभाग द्वारा बन्दोवस्त जमा कराने की फिराक की जा रही।जिससे बिना कब्जा परिवर्तन कराये बन्दोवस्त जमा करना न्यायहित में नहीं है।न्यायहित में 100 प्रतिशत कब्जा परिवर्तन कराने के बाद बन्दोवस्त जमा कराया जाना अतिआवश्यक है।इसकी शिकायतीपत्र तहसील दिवस में कासीमाबाद दी गई है।जल्द ही जिलाधिकारी,मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश,चकबंदी आयुक्त,चकबंदी निदेशक, मुख्यमंत्री
को संबोधित पत्रक सौंप कर एस.आई.टी.जांच की मांग की जाएगी।जिससे भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों व कर्मचारियों की पोल खुलेंगी।इस मौके पर दिनेश पाण्डेय, रामजन्म पाण्डेय,सुरेन्द्र यादव,विजयी यादव, रमाशंकर पाण्डेय,शंकर यादव, घनश्याम पाण्डेय, जितेन्द्र पाण्डेय,ह्दयनरायन पाण्डेय,उदयनरायण पाण्डेय,डब्लू पाण्डेय,कमलेश दूबे, राजेन्द्र शर्मा,भैराम यादव,मुतुर्जा,बृजेश यादव,रमाकांत यादव,नखड़ू यादव, महेन्द्र यादव,बालकिशुन, धर्मेंद्र गोड़, नन्हें गुप्ता,श्रीपत राजभर, अशरफ अहमद,मुमताज अहमद, देवेन्द्र शर्मा, परमेश्वर खरवार,चन्द्रिका कुशवाहा,प्रभुराम, जनार्दन राजभर, शंकर राजभर,घुरफेंकन कुशवाहा,मुनीब यादव, भालचंद्र पाण्डेय,संजय यादव,गोरख यादव,मोहनी देवी, धनंजय पाण्डेय,आशा देवी,रामबदन यादव,जितेन्द्र पाण्डेय आदि मौजूद रहे।इस संबंध में चकबंदी लेखपाल संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले को संज्ञान में लेकर जांच कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।