ग़ाज़ीपुर
बच्ची की मौत पर परिजनों ने लगाया अस्पताल और एएनएम पर आरोप
बच्ची की मौत पर परिजनों ने लगाया अस्पताल और एएनएम पर आरोप
गाजीपुर।स्वास्थ्य चिकित्साधिकारी प्रभारी देवकली सरोज ने कहा मामला सही हुआ तो ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।नंदगंज थाना क्षेत्र में एक प्राइवेट अस्पताल संचालक आयुष्मान हॉस्पिटल में ऑपरेशन के दौरान बच्ची की मौत हो गई जबकि प्रसूता महिला की स्थिति गंभीर होने की वजह से वाराणसी इलाज के लिए भेजा गया है।जानकारी के अनुसार पीड़िता के परिजन पहले बासूचक स्वास्थ्य केंद्र पर गये।जहां परिजनों का आरोप है कि उसके बाद वहां की एक एनम ने कमीशन के चक्कर में पर्सनल वाहन से प्राइवेट आयुष्मान हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया परिजनों के अनुसार अस्पताल संचालक ने डाक्टर से ऑपरेशन करवाया जिसके वजह से बच्ची की मौत हो गई।परिजनों ने बताया कि बच्ची की मौत से हॉस्पिटल संचालक के हाथ पैर फूलने लगे आनन-फानन में प्रसूता को अपने प्राइवेट एंबुलेंस से वाराणसी भेज दिया वाराणसी में परिवार के पास पैसा ना होने की वजह से ऑपरेशन में भी हो रही है दिक्कत इस बात की जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तब ग्रामीण और परिजन लामबन्द होकर नारेबाजी करने लगे सूचना मिलते ही घटना स्तर पर पुलिस पहुंची।इस संबंध में देवकली चिकित्सा प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ सरोज ने बताया कि एनम और अस्पताल के खिलाफ लापरवाही से ऐसा हुआ है तो उन लोगो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।थानाध्यक्ष के पी सिंह ने कहा है कि पीड़िता के परिजनों की तरफ से तहरीर मिली है तहरीर के आधार पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।घटना की जानकारी होते ही युवा नेता संदीप यादव पीड़ित परिजनों से मिलने अस्पताल और थाने पर पहुंचकर हर प्रकार की मदद करने का आश्वासन दिया।संदीप यादव ने मुख्य चिकित्साधिकारी से जांच कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने कि मांग की है।