ग़ाज़ीपुर
संपूर्णता अभियान आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम मरदह विकासखंड सभागार में आयोजित किया गया
संपूर्णता अभियान के तहत एक दिवसीय संपूर्णता अभियान आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम मरदह
गाजीपुर।संपूर्णता अभियान के तहत एक दिवसीय संपूर्णता
अभियान आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम मरदह विकासखंड सभागार में वृहस्पतिवार को आयोजित किया गया।नीति आयोग के तहत संपूर्णता अभियान के अंतर्गत चिकित्सा, शिक्षा,कृषि,स्व सहायता समूह महिला एवं बाल विकास विभाग के संबंध में संपूर्णता अभियान ब्लॉक स्तर पर किया गया।विभाग के कार्यों का स्टॉल भी लगाया गया।इस आयोजन के तहत नीति आयोग द्वारा निर्धारित कुल छःसूचकांक यथा पहली तिमाही के दौरान प्रसवपूर्व देखभाल (एएनसी) के लिए पंजीकृत गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत, ब्लॉक में लक्षित जनसंख्या के सापेक्ष उच्च रक्तचाप/मधुमेह के लिए जांच किए गए व्यक्तियों का प्रतिशत,आईसीडीएस कार्यक्रम के तहत नियमित रूप से पूरक पोषण ले रही गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत,मृदा नमूना संग्रह लक्ष्य के सापेक्ष सृजित मृदा स्वास्थ्य कार्डों का प्रतिशत एवं ब्लॉक में कुल स्वयं सहायता समूह के सापेक्ष रिवाल्विंग फंड प्राप्त करने वाले एसएचजी का प्रतिशत से संबंधित स्टॉल लगाए गए।कार्यक्रम में निर्धारित कुल 40 इंडिकेटर में से 6 इंडिकेटर के लक्ष्य को संतृप्त करने के उद्देश्य से प्रदेश के आकांक्षात्मक विकासखण्डों में 4 जुलाई से 30 सितंबर तक संपूर्णता अभियान चलाया जाएगा,प्रमुख प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि आप सभी विभाग के लोग एक जुट होकर सभी इंडीकेटर्स को संतृप्त करने के लिए कार्य शुरू करें हमारे सभी जनप्रतिनिधियों का इसमें पूर्ण सहयोग हमेशा रहेगा।खण्ड विकास अधिकारी अनुराग राय ने कहा कि यह सभी 6 इंडिकेटरों में तीन इंडिकेटर स्वास्थ्य विभाग एक इंडिकेटर बाल विकास परियोजना एक इंडिकेटर कृषि विभाग और एक इंडिकेटर ग्रामीण विकास के अंतर्गत आता है।उपर्युक्त सभी 6 इंडिकेटर की लक्ष्य के संतृप्ति हेतु प्रत्येक पाक्षिक इन सभी विभागों का समीक्षा बैठक की जाएगी तथा जैसा की जिलाधिकारी महोदय व मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिया गया है उस क्रम में इसे हर हाल में दो माह के अंतर्गत पूर्ण करने का लक्ष्य हम सभी लोग रखे हुए हैं,जिससे यदि किसी प्रगति में कोई कमी शेष रहे उसे तीसरी माह सितंबर तक शतप्रतिशत पूर्ण किया जा सके।उन्होंने आई.सी. डी.एस.व स्वास्थ्य विभाग को सलाह दिया कि सभी आँगनवाड़ी व आशा अपने में तालमेल कर एक साथ गर्भवती महिलाओं की ट्रैकिंग करेगी,और वो प्रत्येक घर पर निशान लगावें जिससे पर्यवेक्षण किया जा सके।इसी के साथ गावों में ग्राम प्रधान के माध्यम से चौपाल लगा कर इसके लिए जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है,साथ ही उन्होंने कहा कि हाइपरटेंशन व डायबिटीज के जाँच के लिए भी गांवों में कैंप लगाने की आवश्यकता है।ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक प्रेमप्रकाश राय ने कहा की स्वास्थ्य विभाग के प्रथम इंडिकेटर प्रथम तिमाही में समस्त गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण शत-प्रतिशत हो जाए इस उद्देश्य के लिए हम ब्लॉक के सभी आशाओं के माध्यम से सभी लक्ष्य दंपति महिलाओं का प्रत्येक माह एल.एम.पी.टुल के माध्यम से ट्रैकिंग करना सुनिश्चित कर रहे हैं जिससे कि गर्भावस्था के दूसरे माह में ही गर्भवती महिलाओं की पहचान किया जा सके।आगे बताया कि अन्य दो इंडिकेटर डायबिटीज और हाइपरटेंशन की जांच के लिए सभी ए.एन.एम. और सी.एच.ओ. को निर्देशित किया गया है कि वे सभी लोग आशा के माध्यम से 30 वर्ष से ऊपर के सभी पुरुष व महिलाओं को हेल्थ वेलनेस सेंटर पर बुलाकर जांच करना सुनिश्चित करें। जिसके लिए प्रत्येक सप्ताह एक समीक्षा बैठक भी करने का निर्णय लिया गया है।प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राधेश्याम यादव ने मृदा परीक्षण पर जोर देते सभी लोगों से कहा कि जैसे हमारे शरीर के स्वास्थ्य की जाँच आवश्यक है उसी प्रकार उन्नति कृषि के लिए मिट्टी के स्वास्थ्य की जाँच भी आवश्यक है।जिला पंचायत सदस्य शशिप्रकाश सिंह ने सुझाव दिया कि हाइपरटेंशन व डायबिटीज जाँच के लिए ब्लाक के लक्ष्य को प्रतिदिन किये गये जाँच से बंटवारा कर आवश्यकता के अनुसार लक्ष्य पूर्ति के लिए बाहर से भी मानव संसाधन मँगा कर लक्ष्य पूर्ति की जाय।इस दौरान दर्जनों गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण व यूविन पोर्टल तथा पोषण ट्रैकर पर पंजीकरण किया गया।तथा गोद भराई व पोषाहार वितरण भी हुआ।इस मौके पर धर्मेंद्र कुमार सिंह,शशीप्रकाश सिहं,
राधेश्याम सिंह यादव,जयलाल राजभर,खंड विकास अधिकारी अनुराग राय,एडीओ पंचायत कौशल किशोर सिंह,एडीओ पीपी अरूण कुमार,एडीओ समाज कल्याण राजेश यादव,ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर प्रेमप्रकाश राय,सी.एम. फेलो बृजेश यादव,नीरज सिंह,अनिरुद्ध सिंह,एच.ओ.पूनम भारती,शिखा सिंह,बिंदु राय,शैलकुमारी रानी,नीलम कुमारी एल.टी.अभिषेक आदि मौजूद रहे।