वन महोत्सव के अवसर पर सीएमओ कार्यालय में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन
वन महोत्सव के अवसर पर सीएमओ कार्यालय में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन
धरा को हरा बनाने हेतु सरकारी मिशनरियों संग सामाजिक संस्थाओं को भी आगे आना चाहिए: सरिता अग्रवाल (न.पा.प.अध्यक्ष)
गाजीपुर: जुलाई के पहले सप्ताह एक से सात जुलाई वृक्षारोपण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए वन महोत्सव मनाया जाता है। इसके तहत स्वास्थ्य विभाग ने कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में बुधवार को गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सरिता अग्रवाल थी। जिन्हें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देश दीपक पाल ने आम के पौधे भेंट कर शुभकामनाएं दी।तथा बताया की वन महोत्सव सप्ताह में वन संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया जाता है। पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने तथा जीव जन्तुओं को ऑक्सीजन प्रदान करने में पेड़ और जंगल बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वन महोत्सव सप्ताह एक अनुस्मारक है कि हमें वनों की रक्षा करनी चाहिए और वनों की कटाई को रोकना चाहिए।तत्पश्चात कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सरिता अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि पौधारोपड़ एवं पर्यावरण संरक्षण को सफल बनाने हेतु सामाजिक संस्थाओं को भी आगे आना चाहिए।ये कार्यक्रम का प्रचार प्रसार सभी आम जनमानस तक करना पडेगा।केवल बन्द कमरे में गोष्ठी करने से कार्यक्रम सफल नही हो सकता है।उनके द्वारा अवगत कराया गया की वन महोत्सव सप्ताह में लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है। क्योंकि औद्योगीकरण और शहरीकरण के लिए उन्हें बड़े पैमाने पर काटा जा रहा है।परिस्थिकी संतुलन बनाये रखने के लिए बनो का महत्वपूर्ण योगदान है।जिला प्रशासनिक अधिकारी प्रेमचन्द चौहान ने बताया कि इस वर्ष जनपद में लगभग 40 लाख पौधारोपण लक्षित है।जिसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 10000 पौधे लगाया जाना है। इसके लिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों एवं आशा बहुओं की सहभागिता आवश्यक है।व प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से आये हुए अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को उनका निर्धारित लक्ष्य बताया। कार्यक्रम का संचालन जिला मलेरिया अधिकारी मनोज कुमार ने किया।मौके पर डीआईओ डा.सुजीत मिश्रा, डीजीएम अरविन्द कुमार यादव,बीपीएम मनीष कुमार,प्रतिभा, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।