पीड़ित परिवारजनों से यादव महासभा के शिष्टमंडल मिला:सुजीत यादव
जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने बोला संजू देवी की शादी में कोई कमी नही होगी

गाजीपुर।रेवतीपुर ब्लाक के नारायणपुर गांव में भीषण अग्निकांड में भारी क्षति होने पर यादव महासभा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव के नेतृव में यादव महासभा का एक शिष्टमंडल मौके पर पहुंचकर सभी परिवार के लोगों से मिलकर संवेदना व्यक्त की शिष्टमंडल के सदस्य कार्यकारी जिलाध्यक्ष रामज्ञान सिंह यादव जिला उपाध्यक्ष सिहासन सिंह यादव कार्यालय प्रभारी अजय प्रताप यादव संपर्क प्रमुख बलिस्टर यादव आदि लोग थे जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने बताया कि प्रशासन और आस पास के गाँव ने बहुत ही सराहनीय मददत की है इसके लिए यादव महासभा गाजीपुर सबका आभार ब्यक्त करती है लगभग 15 से 20 परिवार का मकान और समान जलकर खत्म हो गया और जानवर भी जलकर मर गए वही सबसे बड़ी दुःख वाली बात है कि रवि यादव की बहन संजू देवी की शादी 11 जुलाई को है जिनका हर एक समान विवाह में देने वाला जलकर खाक हो गया इस बहन की शादी में ज्यादा से ज्यादा यादव महासभा मदतगार बनेगी कार्यकारी जिलाध्यक्ष रामज्ञान यादव ने बताया कि हरिहरपुर के जितेंद्र यादव ने एक एक घर जॉकर मददत की मिशाल कायम किया है और सबसे ज्यादा नुकसान कृष्णा यादव कपिल यादव गोरख यादव विजय यादव पारश यादव रमेश यादव घूरा राजभर सुबन्स यादव भोला राजभर रवि यादव का हुआ समाज से अपील है कि सभी लोग मददगार बनें ताकि पीडित परिवार फिर से बस जाये और जीवन की गति शुरू करें।