घटना/दुर्घटना
पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष निकहत परवीन की फर्जी नौकरी के मामले में रिकवरी के दिए गए आदेश
पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष निकहत परवीन की फर्जी नौकरी के मामले में रिकवरी के दिए गए आदेश

गाजीपुर।बहादुरगंज के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष निकहत परवीन जो कि फर्जी दस्तावेज के आधार पर बहादुरगंज स्थित मदरसे में लगभग 17 सालों तक नौकरी की,उसके बाद शिकायतकर्ता फैजान खान की शिकायत पर अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने निकहत परवीन को अध्यापिका पद से बर्खास्त करते हुए मुकदमा भी दर्ज कराया था।जिसमें निकहत परवीन सहित उनके पति अध्यक्ष रेयाज अंसारी और तत्कालीन प्रबंध समिति के अध्यक्ष को भी जेल जाना पड़ा।अब नई मुसीबत निकहत परवीन के सामने यह खड़ी हो गई है कि जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने मासाकिन मदरसा के प्रबंधक को लेटर जारी कर रिकवरी के लिए पत्र लिखने का निर्देश दिया है।जिससे अब निकहत परवीन के पति रियाज अंसारी की भी मुश्किलें और बढ़ाने वाली हैं।बताया जाता है कि लगभग पौने दो करोड़ रुपए का लाभ सरकार के खजाने से निकहत परवीन ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर नौकरी करके लिया है।अब देखना है कि मदरसा प्रबंधक इस मामले में अपना क्या रुख अपनाते हैं वही शिकायतकर्ता फैजान खान का कहना है की सरकारी खजाने जो रियाज अंसारी और उनकी पत्नी ने डकारा है उसको निकालना ही पड़ेगा,इसको लेकर बहादुरगंज में सियासी हड़कंप जारी है।जैसा की विदित है की पूर्व अध्यक्ष निकहत परवीन कुटरचित दस्तावेज के आधार पर मासाकीन मदरसा बहादुरगंज में अध्यापिका के पद पर तैनात थी।