ग़ाज़ीपुर

‌बेदीराम की विधानसभा सदस्यता खत्म कराएंगे योगी?-लौटन राम निषाद

बेदीराम की विधानसभा सदस्यता खत्म कराएंगे योगी?-लौटन राम निषाद

पेपरलीक कराने वाले बेदीराम पर लगे रासुका,सम्पत्ति कुर्क हो-लौटनराम निषाद

मनिहारी गाजीपुर।युवाओं का भविष्य बर्बाद करने वाला सुभासपा का जखनिया का विधायक बेदीराम है।ओमप्रकाश राजभर इस समय योगी जी की सरकार में पंचायतराज विभाग के कैबिनेट मंत्री हैं। बेदीराम खुलेआम कह रहा है कि वह पर्चा लिक करने, फर्जी तरीके से नौकरी दिलाने में माहिर है। भारतीय ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ.लौटनराम निषाद ने पूछा है कि पेपरलीक कराकर बच्चों का भविष्य बर्बाद करने वाले बेदीराम की विधानसभा से सदस्यता खत्म कराकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी उस पर रासुका लगाकर गिरफ्तार करायेंगे? उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा आपराधिक कुकृत्य है। आरओ/एआरओ,उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती,सीयूइटी,नीट पीजी,नेट यूजीसी आदि सहित उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार में 19-20 भर्ती व प्रवेश परीक्षाओं का पेपरलीक हो चुका है।
निषाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में इस समय सभी भर्ती परीक्षाओं में या फिर मेडिकल और इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षाओं में खुलेआम पर्चा आउट व धांधली हो रही है । योगी आदित्यनाथ जी ने अभी फरमान जारी किया है कि परीक्षा में धांधली करने वाले को बक्सा नहीं जाएगा । उसपर उम्र कैद की सजा और एक करोड रुपए जुर्माना लगाएंगे। हम आदित्यनाथ जी से मांग करते हैं कि वह इस विधायक को गिरफ्तार कर आजीवन जेल में बंद करें और उससे एक करोड रुपए जुर्माना वसूलें,उसकी सम्पत्ति कुर्क करें,उसके अधिष्ठान प्रतिष्ठान पर शीघ्र बुलडोजर चलवायें,क्योंकि उसने कई हजार छात्रों का भविष्य बर्बाद किया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button