ग़ाज़ीपुर
पहली ही बारिश ने ग्राम प्रशासन मरदह की पोल खोल कर रख दी है
जगह-जगह सड़कों में बने गढ्ढे हल्की बारिश होते ही लोगों को परेशान करने लगे

मरदह गाजीपुर।पहली ही बारिश ने ग्राम प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है।जगह-जगह सड़कों में बने गढ्ढे हल्की बारिश होते ही लोगों को परेशान करने लगे।वृहस्पतिवार की दोपहर में हुई मूसलाधार बारिश में ब्लाक मुख्यालय का गांव मरदह का ही नाला-नाली की साफ सफाई न होने से लोगों के घरों के अंदर गंदा पानी घुस रहा है।ग्रामीणों ने समस्या का तत्काल निराकरण कराए जाने की मांग की है।कासीमाबाद तहसील क्षेत्र के मरदह गांव के 15 वार्डों की नाली व नाले की सफाई महीनों से नहीं होने के कारण ब्लाक रोड,उप डाकघर, गायत्री मंदिर,बाजार में जगह- जगह पानी जमा हो गया।जिससे अब बरसात के मौसम में लोगों को भारी मुसीबतें उठानी पड़ रही हैं,कस्बा के नाले और नालियां गंदगी से पटे हैं।जिनकी अब तक साफ-सफाई नहीं कराई गई।ब्लाक रोड पर सड़क के किनारे बने नाले में सफाई का आभाव देखा जा रहा है।सड़क के किनारे कचरे व गंदगी के ढ़ेर नजर आ रहे है।वहीं नालियां सफाई के आभाव में गंदगी से बजबजा रही है।इससे न केवल बदबू फैल रही है बल्कि मच्छरों की संख्या भी बढ़ रही है।जिससे गंभीर बीमारियां फैलने का खतरा भी बना हुआ है।क्षेत्र के पलटू राम,रोशन, सुशील,प्रमोद,सचिन,दीपक,समीर,गोपाल, सोनू,मुन्ना,मन्नू सिंह,विजयी यादव,नंदलाल यादव,संजय यादव,विजय सिंह,सुरेश चन्द्र राम ने बताया है कि नाले व नालियों की सफाई वर्षों से नहीं हो रही है।ऐसे में बज-बजा रही गंदगी व गंदे पानी में मच्छर पनप रहे हैं।कई बार नाले व नालियों का पानी रोड पर बहाव हो रहा है।कई सफाई के लिए कहा जा चुका है फिर भी यहां नियमित रूप से सफाई नहीं हो रही है।नाली से आ रही बदबू के कारण भी लोगों को दिक्कतों से रूबरू होना पड़ रहा है।ब्लाक रोड पर रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहता है।वही प्रतिदिन ब्लाक के कर्मचारियों का आवागमन भी होता है लेकिन उस नाले और सड़क पर जल जमाव पर किसी की नजर नही पड़ती है।क्योंकि वो तो गाड़ियों में सवार होते है समस्याएं तो पैदल चलने और अगल-बगल के लोगो को होती है।बार-बार कहने पर भी सफाई-कर्मी, प्रधान,सचिव अपनी मनमानी में मस्त है।