
जखनियां गाजीपुर।स्थानीय कस्बा में बाजार करने आई 70 वर्षीय महिला कैलाशी देवी पत्नी जगन्नाथ यादव रामबन गांव की जो शिव मंदिर के पास तेज धूप से राहत पाने के लिए पहुंचते ही अचेत होकर गिर पड़ी । गांव के लोगों ने पहचान कर इलाज के लिए निजी चिकित्सक के यहां लेजाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दी ।सूचना पर पहुंचे परिजन उन्हें रोते बिलखते घर ले आए।जिनके पीछे दो लड़का व दो लड़की हैं ।उनके पति जगन्नाथ क्षेत्र के खटिया बाबा कुटी पर थे जिन्हें सूचना देकर.लोगो ने घर बुलवाया । दाह संस्कार के लिए इन्हें सैदपुर के जौहरगंज घाट ले गए।