ग़ाज़ीपुर

63 गांव के 8442 परिवार आज भी तरस रहे आयुष्मान कार्ड के लिए

लाख कोशिशों के वावजूद भी गोल्डन कार्ड की रूकावटें दूर होने का नाम नहीं ले रही

मरदह गाजीपुर।लाख कोशिशों व कवायदों के बाद भी परवाह नहीं चढ़ पाया आयुष्मान कार्ड योजना विकासखंड के ग्रामीण इलाकों में 8442 परिवारों को आज तक नहीं मिल सका गोल्डेन कार्ड आयुष्मान कार्ड के तहत‌ देश के नागरिकों को भारत सरकार लाभ देने के‌ लिए योजना बनाई है।स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर करवाया जा रहा आयुष्मान कार्ड का वितरण तथा बनवाने की अपील।प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के लाभार्थी परिवारों को ₹5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा कवर देय है।ऐसे पात्र लाभार्थी परिवारों को ई केवाईसी के बाद मुद्रित आयुष्मान कार्ड का वितरण कार्य जारी है।कार्य को गति देने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग‌ के अधिकारियों द्वारा समस्त ब्लॉक के‌ स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठक का आयोजन प्रतिदिन किया जा रहा।सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह ने स्पष्ट किया कि प्रत्येक मुद्रित आयुष्मान कार्ड को आशा व एएनएम द्वारा मोबाइल ऐप के माध्यम से ही वितरित किया जाना है और आज तक प्राप्त शत प्रतिशत कार्ड को 30 जून तक लाभार्थी परिवार तक पहुंचाया जाना है।सॉफ्टवेयर में आ रही तकनीकी समस्याओं का समाधान करवा कर लाभार्थी को कार्ड वितरण किया जाए।ब्लाक प्रोगाम मैनेजर प्रेमप्रकाश राय ने कहां वितरण कार्य में आ रही व्यवहारिक समस्याओं का समाधान करने के लिए स्थानीय जन-प्रतिनिधियों से सहयोग लेकर किया जाए।
विभाग के बीसीपीएम रियाज अहमद ने बताया कि ब्लाक में एसईसीसी 2011 के अंतर्गत ब्लाक के कुल 63 ग्राम पंचायतों में 30373 परिवार प्रधानमंत्री जन आरोग्य की लाभार्थी सूचि में पंजीकृत हैं।जिनमें से अभी तक 17156 आयुष्मान कार्ड बन गया है। जिसमें से 16453 वितरण कर दिया है।जबकि 1333 मृतक है जो अभी सूचि में अंकित है,तथा 3442 पलायित है वह भी सूचि में चल रहे है,243 लाभार्थियों का अंगूठा स्क्रीन नहीं हो पा रहा है। 310 परिवारों का अभी राशन कार्ड अथवा अपलोड नहीं है। 2524 लोगों का नाम गलत है अथवा उस नाम का व्यक्ति गांव में नहीं है। 908 लोगों का तकनीकी समस्या के कारण नहीं बन पा रहा है।जबकि 3754 लोग विभागीय सिफारिश के बाद भी आयुष्मान कार्ड बनवाने को तैयार नहीं।इसके अलावा‌ शेष 703‌ परिवारों का आयुष्मान कार्ड किसी भी शर्त पर 30 जून तक उनके घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग के टीम की है जिसके लिए क्षेत्रीय आशा कार्यकर्ताओं सहित एएनएम को जिम्मेदारी सौंपी गई है।जिनका आशा व एएनएम द्वारा वितरण कार्य जारी है।राज्य सरकार द्वारा इसे प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग दिए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button