भागीरथ प्रयास से बिजली कर्मियों ने क्षेत्र को किया प्रकाशमय
भागीरथ प्रयास से बिजली कर्मियों ने क्षेत्र को किया प्रकाशमय

बहादुरगंज गाजीपुर।तीन दिन पहले आई हुई पानी आंधी ने पूरे क्षेत्र की बिजली व्यवस्था को चरमरा कर दिया था तो ऐसा लगा कि शायद एक सप्ताह तक बिजली आपूर्ति बाधित हो जाएगी और क्षेत्र की जनता को बिजली और पानी के लिए काफी जद्दोजहद करना पड़ेगा लेकिन धन्य है जेई आर एन सिंह जिनके नेतृत्व में बिजली कर्मियों ने दिन-रात एक करके चरमरा रही विद्युत व्यवस्था को मात्र 24 घंटे में ही चालू कर दिया ,जिससे लोगों ने राहत की सांस ली और बिजली कर्मियों की चारों तरफ तारीफ के पुल बांधे जा रहे है , आंधी और तूफान से सलामतपुर से रामगढ़ ,रामगढ़ से महुली महुली से बहादुरगंज बहादुरगंज से शिवरा बांका देवली महादेवा के गांव पूरी तरह से अंधकारमय हो गए थे और लग ऐसा रहा था की खंभे अब शायद ही खड़े होने वाले हैं लेकिन विद्युत कर्मियों ने अपने हौसले को कम नही होने दिया और मात्र 12 घंटे में ही बिजली व्यवस्था की आपूर्ति करा दिया इस दौरान रमेश यादव,राधेश्याम यादव,मनोहर,पिंटू ,नन्हे आदि बिजली।कर्मी पूरी मनोयोग से बिजली को आपूर्ति कराने में लगे रहे।