सीआपीएफ जवान सुभाष के पार्थिक शरीर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दिया गया
सीआपीएफ जवान सुभाष के पार्थिक शरीर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दिया गया

नंदगंज गाजीपुर।सीआरपीएफ के जवान सुभाष यादव का शाम 7 बजे रामपुर बंतरा हाईवे नंदगंज पहुंचने पर सैकड़ो की संख्या में लोग पहुंचकर उनके पार्थिक शरीर पर नम आंखों से फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया ।लोग नारा लगा रहे थे।लोगो को जब से मालूम हुआ था तभी से लोगो का हर क्षेत्र के गांव से लोगों का हाईवे पर आने का क्रम चालू हो गया था लोग आकर कर नम आंखों से अपने शहीद का इंतजार कर रहे थे।मालूम हो की देश की सेवा करते हुए 19 जून को फिर एक मां का लाल की धरती से वीर जवान शहीद हो गए थे आज शुकवार को शाम पार्थिक शरीर नंदगंज बाजार से होकर बाघी चला गया।पार्थिक शरीर के आगे स्थानीय पुलिस की गाड़ी चल रही थी और साथ में फोर्स के लोग थे शहीद सुभाष यादव नंदगंज के ही ग्राम सभा बाघी के निवासी थे।जो सीआरपीएफ में रहकर देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए।उनको श्रद्धांजलि देने वालों में क्षेत्र के गांव बेलसड़ी ,बागी, बिलासी , नेसारा देवपुर, रामपुर नंदगंज आदि तमाम गांव के लोग में जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र यादव,उर्फ टिंकू यादव,युवा नेता संदीप यादव,मनोज यादव,अमित यादव,जुगेश यादव,सुनील यादव,सचिन कुमार यादव,टिंकू यादव, शहीद के साथ साथ चल रहे थे नंदगंज से जब गाड़ी शहीद की गुजरी तो नंदगंज के लोगो ने भी नम आंखों से श्रद्धांजलि दिया।