रेल हादसा में मारे गए लोगों के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि
कांग्रेस जनों ने कैंडल मार्च निकालकर दिया श्रद्धांजलि

गाजीपुर।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सम्मानित प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पूर्व मंत्री के निर्देश पर पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी के पास कंचनजंघा एक्सप्रेस एवं मालगाड़ी के टकरा जाने से हुई दुखद, रेल हादसे में 15 लोगों की जान चली गई एवं 60 लोग घायल हो गए।मरे हुए लोगों के प्रति गाजीपुर जनपद के समस्त कांग्रेस जन की तरफ से शाम 6:00 बजे रेलवे स्टेशन पर कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।एवं घायल लोगों के प्रति ईश्वर से प्रार्थना की गई कि हे प्रभु जल्दी स्वस्थ हो जाए,और यह मांग की गई कि मृतक के परिवार को 50-50 लाख रुपए,घायल लोगों को 10-10 लाख रुपए तथा मृतक परिवार से एक नौकरी भारत सरकार से दिया जाए।कैंडल मार्च में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष सुनील राम,एआईसीसी के सदस्य रविकांत राय,शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा,पूर्व प्रदेश सचिव जनक कुशवाहा,जिला उपाध्यक्ष चंद्रिका सिंह,हामिद अली,राजेश गुप्ता,शहर उपाध्यक्ष अखिलेश यादव,मीडिया प्रभारी अजय कुमार श्रीवास्तव, विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय,सोशल मीडिया के अध्यक्ष आलोक यादव,जिला महासचिव कमलेश्वर प्रसाद शर्मा,आनंद,जेपी चौरसिया,राजेश यादव,सतीश,सोनू,अजय कुमार,अमरेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।