पत्रकार आबिद शमीम की भांजी ने नीट परीक्षा पास कर अपने खानदान का नाम रोशन किया
फातिमा ने अपनी लगन और मेहनत से 720 में 667 अंक किया हासिल
लगन व मेहनत से सफलता जरूर मिलती है:फातिमा
नंदगंज गाजीपुर।भारत में मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रम में दाखिला के लिए आयोजित होने वाली नीट यूजी परीक्षा के परिणाम में नंदगंज के पत्रकार आबिद शमीम की भांजी फातिमा ने 720 में 667 अंक से परीक्षा पास किया इस की खबर जब फातिमा को और उसके के घर वालो को मालूम हुई तो फातिमा के घर के लोग खुशी से लबरेज हो गए।नंदगंज और अपने दोस्त अज़ीज़ के परिवारजनों सहित सगे संबंधियों तथा इष्ट मित्रों नें बधाई देना शुरू कर दिए।फातिमा के मामा नंदगंज के पत्रकार आबिद शमीम ने अपने भांजी के पास होने पर अपने दोस्तो के साथ खुशी का इजहार किया पत्रकारों से बातचीत में फातिमा ने अपने पास होने का श्रेय अपने पिता इसरार अहमद व मां शाइस्ता शमीम सहित गुरू जनों को दिया।फातिमा मूल निवासी ग्राम समोगर थाना सादात की रहने वाली है और उनका परिवार वाराणसी के पहाड़िया बाजार में रहता है।इस खुशी के मौके पर लोग और उनके रिश्तेदार जो बाहर रहते हैं फातिमा के पिता इसरार अहमद व मां शाइस्ता शमीम को फोन,वॉट्सएप पर बेटी के पास होने की मुबारक बाद सऊदी अरब,पेरिस,दुबई,आदि जगह से दे रहे हैं मुबारकबाद देने वालो में वरिष्ठ पत्रकार शमीम अहमद, ओएनजीसी के रिटायर्ड डायरेक्टर मसूद अख्तर, खालिद शमीम,माजिद शमीम,सुहेल शमीम,मोहम्मद असलम,रजी अख्तर,रिजवाना असलम,निकहत मसूद,सोनी,हबीबा, हमजा,नदिया खालिद,राहत रजी,तबस्सुम,रुकया फहीम, फहीम अख्तर,नसीम अख्तर,बाबू,सद्दाम,आदि शामिल रहे।