ग़ाज़ीपुर
वैष्णवी ई वी मोटर्स का खुला शो रूम क्षेत्र के लोगों में हर्ष
नंदगंज में खुलने से लोगों को दुर दराज नहीं जाना पड़ेगा

नंदगंज गाजीपुर।नंदगंज-चोचकपुर रोड पर स्थित वृहस्पतिवार को विधि विधान पूर्वक पूजा पाठ कर के साथ वैष्णवी ई वी मोटर्स का उद्धघाटन सी एम डी श्रीगंज ग्रुप ऑफ कंपनी के मुख्य अतिथि अशोक कुमार श्रीवास्तव के हाथो किया गया।मुख्य अतिथि अशोक कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि अन्य बड़े शहरों कि तरह यहा नंदगंज बड़ी मार्केट होने से मोटर्स का अच्छा कारोबार होगा नंदगंज बाजार में अनेकों गांव के लोग यहां आते हैं उन्हें पहले गाजीपुर या सैदपुर वाराणसी जाना पड़ता था।लेकिन अब नंदगंज के लोगो को दूर नही जाना पड़ेगा।बड़ी मार्केट को देखते हुए ग्राहकों के सुविधा को देखते हुए ये शो रूम खोला गया है
मोटर्स के प्रोपराइटर लाल बहादुर राय उर्फ मुन्ना राय और अमित कुमार राय ने कहा कि ग्राहकों को हर प्रकार की सुविधा देने का प्रयास किया जाएगा।अमित कुमार राय ने शो रूम पर क्षेत्र से आए हुए सभी लोगों का आभार प्रकट किया।