ग़ाज़ीपुर

आंगनबाड़ी केन्द्र पर नहीं पहुंचती एएनएम,टीकाकरण करवाने महिलाएं परेशान

खड़बाडीह केन्द्र पर कभी नही जाती ए.एन.एम.हिना कन्नौजिया

मनिहारी गाजीपुर।विकासखंड में अन्य आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए सुर्खियों में बना रहने वाला ग्राम पंचायत खड़बाडीह का आंगनबाड़ी केन्द्र पर स्वास्थ्य विभाग की एएनएम हिना कन्नौजिया की मनमानी के कारण बच्चों की माताओं और गर्भवती महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।यह आंगनबाड़ी केन्द्र धर्मदेव राजभर के घर बना है। 3 जून को न तो एएनएम आई थी और न ही आशा।वैक्सीनेसन न होने के कारण कई बच्चे व गर्भवती महिलाएं टीकाकरण से वंचित रह जाती है।ग्रामीणों की मानें तो बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टिटनेस टॉक्साइट टीका लगाने के लिए गांव में एएनएम शायद ही कभीं आती है।ग्रामीणों का कहना है कि यहां की एएनएम बहुत ही रसूखदार है और उसकी पहुंच उच्च अधिकारीयों तक है इतना ही नही मनिहारी अधीक्षक की भी बहुत खास है। इसलिए इसके उपर कोई कार्रवाई नही होती है।यहां के अधीक्षक की मेहरबानी पर महीनों बिना छुट्टी के गायब रहती है।फिर भी विभाग मेहरबान है।इसका खामियाजा गर्भवती महिलाओ व नवजात शिशुओं को उठाना पड़ता है।एक तरफ सरकार पोलियो मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है लेकिन ऐसी गैरजिम्मेदार कर्मियों की वजह से पोलियोग्रस्त बच्चे गांवों में दिख जाते हैं।स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते टीकाकरण की व्यवस्था बिगड़ी हुई है। वहां एएनएम अपनी मर्जी के अनुसार काम कर रही है। इसका खामियाजा गांव के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को भुगतना पड़ रहा है।अब देखना यह है कि जिले सर्वोच्च विभागीय अधिकारी सीएमओ इनके उपर कार्यवाही करते हैं कि मेहरबानी दिखाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button