ग़ाज़ीपुर

शराब के शौकीनों को कई दिन मायूसी,दर दर भटक रहे देखें जा रहे

शराब शौकीनों को मायूसी! काउंटिंग वाले दिन नहीं मिलेगी मदिरा,बंद रहेंगे शराब ठेके

यूपी में जब तक मतगणना पूरी नहीं हो जाती और चुनाव परिणाम नहीं आ जाते तब तक शराब के ठेके पूरी तरह से बंद रहेंगे
वृहस्पतिवार , शुक्रवार, शनिवार को शराब दुकान बंद होने से शराबियों में बढ़ी बेचैनी
मरदह। 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना होनी है जिसे लेकर निर्वाचन आयोग ने काफी पुख्ता इंतजाम किए हैं,उधर मदिरा शौकीनों के लिए मायूसी की खबर है क्योंकि इस दिन यहां शराब नहीं मिलेगी क्योंकि इस दिन पूरे उत्तर प्रदेश में सभी शराब के ठेके बंद रहेंगे, ऐसा कानून व्यवस्था की स्थिति को मेंटेन रखने के लिए किया जा रहा है।
आबकारी आयुक्त ने बताया कि मतगणना के मद्देनजर पूरे राज्य के सभी शराब के ठेके बंद रखने के निर्देश दिए गए है उन्होंने कहा कि जब तक मतगणना चलेगी सभी शराब के ठेके बंद ही रहेंगे मतगणना के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए ये फैसला लिया गया है। वहीं दूसरी ओर दूसरी ओर कार्यालय जिला मजिस्ट्रेट / लाइसेंस प्राधिकारी, गाजीपुर ने भी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतदान / मतगणना के दौरान लोक शान्ति बनाये रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के पत्र संख्या-576/14/2024/ई०पी०एस०/दिनांक 16.03. 2024 के क्रम में शासन व आबकारी आयुक्त द्वारा दिये निर्देशों के क्रम में आर्यका अखौरी, जिला मजिस्ट्रेट  लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतदान / मतगणना को स्वतंत्र, शान्तिपूर्ण एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने तथा लोक शान्ति बनाये रखने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम-1910 की धारा-59 के अन्तर्गत प्राप्त अधिकारों एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की
धारा-135(ग) के प्राविधानों के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए आबकारी की दुकानों (देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, माडल शॉप, एफ०एल०-6 बार अनुज्ञापन, भांग, ताड़ी की फुटकर की दुकानों) एवं सी०एल०-2, एफ०एल०-2, एफ0एल0-2बी, (थोक अनुज्ञापन) को वृहस्पतिवार की सायं 6:00 बजे से दिनांक 01.06.2024 (मतदान दिवस) को मतदान समाप्ति के नियत समय सायं 6:00 तक तथा दिनांक 04.06.2024 (मतगणना दिवस) को पूर्णतः बिकी हेतु बन्द रखने का आदेश दें चुकीं हैं।जिस कारण सिगेंरा,दुर्खुर्शी,सुलेमापुर देवकली,पृथ्वीपुर, बरही, भड़सर,मटेंहू,बहलोलपुर, पंनसेरवा,मरदह, घरिहां, भड़सर, अविसहन, क्षेत्र के‌ शराब शौकीनों को लगातार तीन दिन और फिर मतगणना के दिन भी काफी मायूसी मिलती दिख रही है।शराब के शौकीन व नशे की चाहत रखने वाले काफी परेशान दिख रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button