अंतर्राष्ट्रीय

हमारे लिए गौरव की बात है कि इस गाजीपुर से माफियाओं का अंत हुआ:असीम अरूण

समाजवादी पार्टी ने सदैव दलित महापुरुषों का अपमान किया

मरदह गाजीपुर।उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री असीम अरुण ने मंगलवार को क्षेत्र के‌ मलिकनाथ गांव में कहा की भारतीय जनता पार्टी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बनाए संविधान के अनुरूप सबका साथ,सबका विकास की नीति पर लगातार कार्य कर रही है।संविधान को न तो कोई बदल सकता है और न ही कोई समाप्त कर सकता है।समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने सदैव संविधान को कमजोर करने का काम किया।यह बातें उन्होंने भाजपा अनुसूचित मोर्चा के संगठनात्मक बैठक के दौरान मीडिया से बातचीत कर बताया।आगे समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर सीधा हमला बोला उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने सदैव दलित महापुरुषों का अपमान किया है महापुरुषों के नाम पर जनपद और संस्थाओं की जो नाम रखे गए थे।उसे बदलने का काम मुख्यमंत्री बनते ही अखिलेश यादव ने किया था। संविधानिक को अगर खतरा है तो इंडिया गठबंधन से,उन्होंने कहा कि भाजपा सरकारों में समाज के सभी वर्गों का विकास हुआ है देश उन्नति के राह पर है और कानून का राज है।सभी लोगों को समय से न्याय मिल रहा है।हमारे लिए गौरव की बात है कि आज योगी जी ने माफिया मुक्त किया है।यह गाजीपुर कभी दंगों की आग में जलता था जहां माफिया गिरी होती थी।और हमारे गाजीपुर का नाम बदनाम होता था हमारे लिए गौरव की बात है कि इस गाजीपुर से माफियाओं का अंत हुआ।आने वाले समय में हमारे गाजीपुर व पूर्वांचल में विकास को धरातल पर लाने वाले योगी आदित्यनाथ जी सफल रहे हैं।पहले विकास पूर्वांचल में नहीं पश्चिम में होता था पूर्वांचल व गाजीपुर के लोगों के साथ भेदभाव होता था जो आज भेदभाव पूर्वांचल व गाजीपुर के साथ नहीं हो रहा है।इस अवसर पर आकाश राजभर,सत्येंद्र सिंह,गुड्डू राजभर ,शिवकुमार जायसवाल,मनदेव राम, सुभाष राम,मारकंडे प्रसाद,राकेश कुमार,सच्चिदानंद यादव,मिंटू सिंह,आशीष राम,मनोज कुमार, शिवराज, सुभाष, नरसिह ,महेश कुमार ,प्रेमचंद ,जितेंद्र ,निखिल, उदयभान राम, कृष्णा कुमार आदि मौजूद रहे हैं।अंत में भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष
शैलेश राम ने सभी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button