कासिमाबाद-रसड़ा फोरलेन निर्माण में बिना मुआवजा के भूमि अधिग्रहण पर किसानों में आक्रोश,आंदोलन की चेतावनी
कासिमाबाद-रसड़ा फोरलेन निर्माण में बिना मुआवजा के भूमि अधिग्रहण पर किसानों में आक्रोश,आंदोलन की चेतावनी

कासिमाबाद गाज़ीपुर।कासिमाबाद से बलिया जनपद के रसड़ा तक बन रहे 20 किलोमीटर लंबे फोरलेन सड़क निर्माण को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। किसानों का आरोप है कि उनकी भूमि और मकानों को बिना अधिग्रहण प्रक्रिया और मुआवजा दिए ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।इस मार्ग से प्रभावित दर्जनों किसान उप जिलाधिकारी (एसडीएम) संजय यादव से मिले और अपनी पीड़ा से अवगत कराते हुए उचित मुआवजा की मांग की। किसानों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।बताया जा रहा है कि यह फोरलेन निर्माण कार्य धर्मार्थ योजना से आवंटित धन से किया जा रहा है और लगभग दो महीने से इस पर कार्य जारी है। सैकड़ों किसानों की भूमि और कई परिवारों के मकान इस मार्ग में आ रहे हैं, लेकिन अभी तक किसी प्रकार की अधिसूचना जारी नहीं की गई है और न ही मुआवजा प्रदान किया गया है।किसानों के अनुसार, निर्माण कार्य में लगे ठेकेदारों ने यह कहकर मुआवजा से इनकार किया कि किसी को भुगतान नहीं किया जाएगा,जिससे क्षेत्र में आक्रोश की लहर है।
एसडीएम संजय यादव ने किसानों को आश्वस्त किया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में बातचीत की जा चुकी है और समस्या का समाधान शीघ्र किया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिनकी भूमि और मकान फोरलेन निर्माण में आएंगे, उन्हें नियमानुसार मुआवजा अवश्य मिलेगा।उन्होंने अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और विशेष रूप से जेई द्वारा किसानों को गुमराह करने की शिकायत पर कठोर रुख अपनाने की बात कही है।