आबकारी विभाग की टीम ने छापा मारा,इस दौरान बार में हड़कंप मच गया
आबकारी विभाग की टीम ने छापा मारा,इस दौरान बार में हड़कंप मच गया

गाजीपुर।शहर के लंका स्थित श्याम बार में आबकारी विभाग की टीम ने छापा मारा,इस दौरान बार में हड़कंप मच गया,छापेमारी में आबकारी टीम ने बार से 16 अंग्रेजी शराब की बोतल और 19 बीयर की कैन स्कैन करने के लिए साथ ले गई।शिकायत पर पहुंची टीम ने मौके पर बार के मालिक और सेल्समैनों से पूछताछ किया,इस दौरान करीब घंटों चली कार्रवाई से बार में हड़कंप मचा रहा।शिकायत थी कि श्याम बार में तय सीमा से अधिक बीयर और शराब पर पैसे की वसूली की जाती है,130 रुपए की एक बीयर कैन 180 रुपए में खुलेआम बेची जा रही थी,वही शराब की एक पैग की कीमत भी काफी ज्यादा ली जा रही थी,शिकायत थी कि बार मालिक शराब और बीयर गोदामों से न उठा कर सीधा दुकानों से उठा कर बार में बेचता था,ग्राहक अगर विरोध करे तो बार के स्टॉफ झगड़ा करने पर उतारू हो जाते है,बार मालिक खुद कहता है कि इतने ही दामों पर बेचूंगा जिसको मेरा कुछ बिगाड़ना हो बिगाड़ ले।बार मालिक की तरफ से जो ग्राहकों को बिल दिया जाता है वह भी फर्जी बिल ही होता है,बिल पर जीएसटी नंबर तो अंकित रहता है लेकिन जीएसटी आइटम पर कितना जीएसटी लगता है वह अंकित नहीं होता है जिससे रोजाना सरकार को राजस्व घाटा भी उठाना पड़ रहा है,हद तो तब हो गई जब बार में ग्राहक जो ब्रांड की मांग करता है तो बीयर कुछ और मिलती है वहीं बिल पर कुछ अलग ब्रांड का नाम अंकित होता है।
ग्राहकों से झड़प करने पर भी आमादा रहते है बार मालिक
श्याम बार के मालिक अरुण सिंह से किसी बात को लेकर शिकायत की जाती है तो बार मालिक ग्राहकों पर उखड़ जाता है खुलेआम कहता है हमारा बार है हम चाहे जितने में बेचे,उसी भाषा में उसके स्टॉफ भी बात करते है।शिकायत पर जांच करने पहुंचे सदर आबकारी इंस्पेक्टर चंद्रजीत सिंह ने बताया 16 बोतल अंग्रेजी शराब की और 19 बीयर की कैन स्कैन करने के लिए लाया गया है बार में नेटवर्क की समस्या की वजह से बोतले लाई गई है,कई बार से शिकायतें मिल रही थी जांच कर कार्रवाई अवश्य की जाएगी।