अंतर्राष्ट्रीय
नशे में धुत्त चालक ने अहिरिनिया माता मंदिर को उड़ाया
बाल-बाल बचे चालक व उसपर सवार यात्री

बिरनो गाजीपुर।थाना क्षेत्र के गोरखपुर – वाराणसी फोरलेन पर राजापुर गांव के सामने सड़क किनारे स्थित अहिरिनिया माता मंदिर को पिकप चालक उड़ाया।मालूम हो कि मऊ की तरफ से वाराणसी की ओर जा रहा पिकप चालक रामजीत काफी तेज रफ्तार नशे में धुत्त होकर अपने वाहनों को चलाते हुए जैसे ही राजापुर गांव के सामने पहुंचा की झपकी आने से अनियंत्रित होकर अहिरिनिया माता मंदिर में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे मंदिर सहित वाहन के परखच्चे उड़ गए।अगल-बगल के लोग घटना के बाद मौके पर दौड़ कर पहुंचे और वाहन चालक रामजीत को गाड़ी से बाहर निकालकर क्षतिपूर्ति के लिए बंधक बना लिया।