बुढ़नपुर गांव में सोते समय प्रेम प्रकाश राय (60) की गोली मार हत्या
बुढ़नपुर गांव में सोते समय प्रेम प्रकाश राय (60) की गोली मार हत्या

गाजीपुर।गोली मार कर हत्या की सूचना मिलते ही माैके पर पुलिस भी पहुंच गई।परिजनों ने दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया। वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही आरोपियों से पूछताछ कर रही है।गाजीपुर के सादात थाना क्षेत्र के बुढ़नपुर गांव में सोते समय प्रेम प्रकाश राय (60) की गोली मार हत्या कर दी गई। सूचना पाते ही मौके पर सादात पुलिस और सीओ सैदपुर के साथ फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई। मृतक की पत्नी ने पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक के तीनों पुत्र मुंबई में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं।प्रेम प्रकाश राय अपने घर से 50 मीटर दूरी पर नए निर्माणाधीन मकान में बीती रात के लिए गए थे। रात में किसी समय उनकी कनपटी पर गोली मार हत्या कर दी गई। पत्नी प्रतिमा व परिजन गांव के ही शैलेंद्र राय उर्फ पीयूष राय पर आरोप लगा रहे हैं। आरोप है कि कुछ दिन पूर्व दोनों पक्षों के बच्चों में खेलने के दौरान आपस में मारपीट हुई थी। इसी को लेकर पीयूष राय की ओर से धमकी दी जा रही थी।