महाकाली चनरी देवी इण्टर कॉलेज में राष्ट्रीय खिलाड़ियों का सम्मान किया गया
अंकित यादव व अंकिता यादव का जोरदार नागरिक अभिनंदन किया गया

मरदह गाजीपुर।क्षेत्र के रायपुर हैदरगंज गांव स्थित महाकाली चनरी देवी इण्टर कॉलेज में राष्ट्रीय खिलाड़ियों का सम्मान समारोह किया गया।जिसमें राष्ट्रीय खिलाड़ी अंकित यादव निवासी फतेहपुर शेखनपुर जिसने सब जूनियर नेशनल प्रतियोगिता बिहार के गया में बीते 27 मार्च से 29 मार्च को आयोजित हुए प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम का नेतृत्व करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था।इसी क्रम में बालिका वर्ग में अंकिता यादव निवासी रोहिली महेशपुर जो अपने कुशल खेल का प्रदर्शन कर उत्तर प्रदेश को सिल्वर मेडल दिलाने में महती भूमिका का निभाई।बिहार के सहरसा में 4 मई से 8 मई तक खेलों इंडिया प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।इसमें कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बीच खेला गया था,हरियाणा ने उत्तर प्रदेश को 40-23 के अंतर से हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया तो वहीं उत्तर प्रदेश की टीम ने रजत पदक प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की।उत्तर प्रदेश टीम की सदस्य अंकिता यादव के क्षेत्र में पहुंचने पर जोरदार स्वागत अभिनन्दन किया गया।दोनों खिलाड़ियों का माल्यार्पण अंगवस्त्रम् से सम्मानित किया गया।उत्तर प्रदेश एसोशिएसन के संयुक्त सचिव मोहम्मद अकरम ने खिलाड़ियों को नियमित अभ्यास व अनुशासित रहने की सलाह दी तथा कहां कि किसी प्रकार के खेल को खिलाड़ी खेल भावना से देखे और खेले, खेल में हार या जीत से ज्यादा मायने प्रतिभाग और अच्छा प्रदर्शन होता है।इस अवसर पर 40 बालक व 16 बालिका कब्बड्डी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।इस मौके पर ग्राम प्रधान शिवनारायण यादव,प्रधानाचार्य कमला यादव,राजीव यादव विवेक स्वाधीन,श्यामबली सिंह,शशि सिंह,अजय गुप्ता अमरनाथ यादव,अंजनी सिंह,जिला महिला कोच सवरु यादव,प्रमोद यादव,मनोज यादव,कोच मोहम्मद आफताब आदि मौजूद रहे।