दो अभियुक्तगण को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया
दो अभियुक्तगण को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया

गाजीपुर।थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 326/2025 धारा 3(5), 109 बी0एन0एस0 से संबंन्धित दो अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक *13.05.2025* को उ0नि0 रोहित कुमार द्विवेदी मय हमराह देखभाल क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबिर खास की सूचना पर *मु0अ0सं0 326/2025 धारा 3(5), 109 बी0एन0एस0* से सम्बन्धित *02* नफर अभियुक्त 01. *आलोक दुबे पुत्र लक्ष्मण दुबे* निवासी कालीधाम कालोनी फतेहपुर सिकन्दर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र 23 वर्ष 02. *सुमित चौधरी पुत्र दुर्गा चौधरी* निवासी नियाजी मुहल्ला थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र 20 वर्ष को फुल्लनपुर रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम पता*
1. आलोक दुबे पुत्र लक्ष्मण दुबे निवासी कालीधाम कालोनी फतेहपुर सिकन्दर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र 23 वर्ष
2. सुमित चौधरी पुत्र दुर्गा चौधरी निवासी नियाजी मुहल्ला थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र 20 वर्ष
*अभियुक्त आलोक दुबे का आपराधिक इतिहास-*
1 मु0अ0सं0 326/2025 धारा 3(5), 109 बी0एन0एस0 थानाकोतवाली गाजीपुर
2 मु0अ0सं00301/2023 धारा 30 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली गाजीपुर
3 मु0अ0सं0443/2023 धारा 147, 148, 149, 307, 427 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली गाजीपुर
4 मु0अ0सं0322/2021 धारा 147, 323, 504, 506 भादवि थाना कोतवाली गाजीपुर
*अभियुक्त सुमित चौधरी का आपराधिक इतिहास-*
01 मु0अ0सं 0326/2025 धारा 3(5), 109 बी0एन0एस0 थाना कोतवाली गाजीपुर
02 मु0अ0सं0577/2020 धारा 323, 427, 452, 504, 506 भादवि थाना कोतवाली गाजीपुर
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
उ0नि0 रोहित कुमार द्विवेदी चौकी प्रभारी विशेश्वरगंज मय हमराह