अंतर्राष्ट्रीय

झोपड़ी में लगी आग नगदी,मोटर साइकिल सहित लाखों समान राख

मरदह क्षेत्र के बहतुरा गांव में संग्दिध परिस्थितियों में लगी आग

मरदह गाजीपुर।थाना क्षेत्र के बहतुरा गांव में सोमवार की शाम को संग्दिध परिस्थितियों में लगी आग में नगदी,मोटर साइकिल सहित घर गृहस्थी का लाखों रुपए का समान जलकर राख।घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय लेखपाल जयप्रकाश यादव ने मौका मुआयना कर क्षतिपूर्ति का आकलन लगाते हुए रिपोर्ट तहसील के उच्चधिकारियों को भेंजा‌।मालूम हो कि गांव के दलित बस्ती निवासी दो सगे भाई अनुप भारती व विजयी राम मजदूरी करके अपने परिवार का जीविकोपार्जन चलाते हैं नित्य की भांति वह मऊ जनपद मजदूरी करने गये थे घर पर उनके बच्चे व पत्नियां थीं।जो अपने-अपने कमरे में शो रही थी की इसी दौरान बाहर सज्जे से सटे दोनों ने एक-एक झोपड़ी डाल रखी थी जिसमें संग्दिध परिस्थितियों में सोमवार को आग लग परिजन अभी कुछ समझ पाते की आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और विजयी राम की झोपड़ी में खड़ी मोटरसाइकिल को अपने आगोश में ले लिया तो तेज धमाके हो उठे गांव के लोग मौके पर दौड़ पड़े और जुगाड़ के पानी से घंटों मशक्कत के बाद आग बुझाने में कामयाब हुए।तब तक उसमें रखा तीन कुंतल गेहूं,चौकी, चारपाई, बिस्तर,कुर्सी-मेज,मोटर साइकिल,नगदी चार हजार रुपए,बर्तन,एक कुंतल चावल,तेल, मसाला,दास, सब्जी, सहित लाखों के घर गृहस्थी के समान जलकर राख हो गये।इस संबंध में लेखपाल जयप्रकाश यादव ने बताया कि रिपोर्ट बनाकर तहसील मुख्यालय भेजा गया है।जो भी मुआवजा बनेगा पीड़ित परिवार को दिलाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button