अंतर्राष्ट्रीय
कोदई गांव में खुला नि:शुल्क शुद्ध पेयजल प्याऊ का स्टाल
यह प्याऊ यात्रियों, राहगीरों,छात्र-छात्राओं सहित दुकानदारों और स्थानीय निवासियों के लिए बड़ी राहत प्रदान करेगा

मरदह गाजीपुर।गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से मरदह-कासीमाबाद मार्ग पर कोदई गांव के सामने पूर्व प्रधान बलवंत सिंह व शर्माजीत राम नये निःशुल्क प्याऊ का उद्घाटन किया।इससे आने-जाने वाले राहगीरों को राहत मिलेगी।इस अवसर पर ग्राम प्रधान ने बताया कि यह प्याऊ अजीत चौधरी एवं उनकी टीम के सहयोग से स्थापित किया गया है।उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी में शुद्ध और ठंडे पानी की व्यवस्था अत्यंत आवश्यक है।“यह प्याऊ यात्रियों, राहगीरों,छात्र-छात्राओं सहित दुकानदारों और स्थानीय निवासियों के लिए बड़ी राहत प्रदान करेगा।क्षेत्र में ऐसी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अन्य लोगों को प्रतिबद्ध रहना चाहिए।नि:शुल्क शुद्ध प्याऊ जल की उचित व्यवस्था
राहगीरों के लिए मौसम को देखते हुए जनहित में इंतजाम किया गया स्वास्थ्य हित में पेयजल का अधिक से अधिक सेवन जरूर करें।प्रधान ने उपस्थित जनसमूह से अपील भी किया कि प्याऊ की साफ-सफाई और देखभाल में सभी आगे आएं,जिससे यह सुविधा लम्बे समय तक उपयोगी बनी रहे।इस मौके पर संजय कुमार,अमित कुमार,सिन्टु यादव,रम्पत यादव आदि मौजूद रहे।
राहगीरों के लिए मौसम को देखते हुए जनहित में इंतजाम किया गया स्वास्थ्य हित में पेयजल का अधिक से अधिक सेवन जरूर करें।प्रधान ने उपस्थित जनसमूह से अपील भी किया कि प्याऊ की साफ-सफाई और देखभाल में सभी आगे आएं,जिससे यह सुविधा लम्बे समय तक उपयोगी बनी रहे।इस मौके पर संजय कुमार,अमित कुमार,सिन्टु यादव,रम्पत यादव आदि मौजूद रहे।