ग़ाज़ीपुर

ई-केवाईसी न कराने पर नहीं मिलेगी गैस की सब्सीडी

ई-केवाईसी न कराने पर नहीं मिलेगी गैस की सब्सीडी

मरदह गाजीपुर।उज्जवला योजना के तहत ई केवाई कराने पर ही लाभार्थी गैस कनेक्शन धारियों को सब्सीडी मिलेगी। सरकार द्वारा ई केवाईसी सभी कनेक्शनधारकों के लिए अनिवार्य कर दी गयी है। ई केवाईसी पर ही गैस कनेक्शन वैध माने जायेगे तथा गैस की सब्सीडी खाते में आयेगी।
अमरनाथ एचपी गैस वितरण केन्द्र नरवर के प्रो.कौशल चतुर्वेदी ने बताया रिफिल प्राप्त करते समय बुकिंग अवश्य करायें अन्यथा सब्सीडी खाते में नहीं जायेगी, साथ ही अपने बैंक खातो को एनपीसीआई से लिंक अवश्य करायें। उन्होंने बताया कि अपना मोबाइल नंबर भी अपडेट करा लें, एजेंसी पर सभी सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि तीन साल या इससे अधिकार के पुराने ग्राहक को रू. 190 में 1.5 मीटर का पाइप दिया जा रहा है। सुरक्षा के दृष्टिगत होल पाइप बदलना जरूरी है। ग्राहक अपने पुराने पाइप को हटाकर नया बदल लें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button