छात्र नेता दीपक उपाध्याय ने कोतवाली पुलिस ने किया अरेस्ट
पीएम व सीएम के रैली के दौरान कुछ अनहोनी की थी आशंका
गाजीपुर।पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के मद्देनजर पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय को सुबह उनके आवास पर कोतवाली पुलिस ने हाउसअरेस्ट कर लिया।छात्र नेता दीपक उपाध्याय ने कोतवाली पुलिस से पूछा कि क्यू अरेस्ट किया जा रहा है तो पुलिस का कहना है कि आज आपको घर से बाहर नहीं जाना है बस ऊपर से आदेश है। छात्र नेता दीपक उपाध्याय ने बताया कि मैं छात्रहित में गाजीपुर विश्वविद्यालय स्थापना, ट्रामा सेंटर चालू कराने, छात्रसंघ बहाली आद कि मांग वर्षों से उठाते आ रहा हूं यही मेरा कसूर है और इसी डर से मुझे आज नजरबंद किया गया है और जब जब सरकार डरती है तब तब पुलिस को आगे करके तानाशाही कर रही है और ये हिटलरशाही सरकार छात्रों कि मांगो कि अनदेखी करके जबरदस्ती उनकी आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है। लेकिन छात्र न तो झुकेंगे और ना ही रूकेंगे अपनी वोट कि चोट से सरकार को जबाब देंगे।