महासभा के तत्वावधान में समारोह पूर्वक राहगीरों को शरबत पिलाया गया
देश के शूरवीर महाराणा प्रताप सिंह सिसोदिया की जयंती मनाई गई

कासिमाबाद गाज़ीपुर।शुक्रवार को देश के शूरवीर महाराणा प्रताप सिंह सिसोदिया की जयंती समारोह पूर्वक क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में समारोह पूर्वक मनाई गई।जिसमें राहगीरों को शरबत पिलाया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में थाना कासिमाबाद के क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार तिवारी तथा कोतवाल शैलेंद्र पांडेय ने श्री रामचंद्र व महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण और धूप-दीप दिखाकर समारोह का शुभारंभ किया।इस अवसर पर अधिकारी द्वय ने कहा कि महाराणा प्रताप की शौर्य गाथा देश के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बने तथा देश के युवाओं में राष्ट्र प्रेम जगे। अन्य वक्ताओं ने भी महाराणा प्रताप की शौर्य गाथा को प्राथमिक स्तर से उच्च शिक्षा तक पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए इतना ही नहीं इस शूरवीर को भारत रत्न से नवाजा जाना चाहिए।महाराणा प्रताप के चित्र को सरकारी कार्यालयों में अनिवार्य रूप से लगाया जाना चाहिए जिससे देश प्रेम और राष्ट्रीयता की भावना को बढ़ावा मिलेगा अंत में क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने मुख्य अतिथियों तथा सम्मानित लोगों को अंग वस्र देकर सम्मानित किया गया इस समारोह में मुख्य रूप से राजकुमार सिंह क्षत्रिय महासभा युवा जिलाध्यक्ष,भूपेंद्र सिंह मंडल महासचिव वाराणसी,कासिमाबाद राजेश सिंह,राकेश सिंह,श्याम नारायण सिंह,विनोद सिंह एडवोकेट,संतोष सिंह, मनीष पांडेय,डॉक्टर पी के सिंह,सौरभ सिंह,साधू सिंह, शेषनाथ सिंह,चिंटु ठाकुर,रमेश सिंह आदि सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।