हम कल भी मजबूत थे,आज भी है और आगे भी रहेंगे,हमें कोई भी डिगा व मिटा नहीं सकता:सुशील सिंह विधायक
महाराणा प्रताप जयंती समारोह में गाजीपुर पहुंचे विधायक सुशील सिंह

गाजीपुर।शुक्रवार को महाराणा प्रताप क्षत्रिय समाज सेवा न्यास तुलसीपुर के नेतृत्व में महाराणा प्रताप जयंती समारोह पूर्वक मनाया गया।मुख्य अतिथि सुशील सिंह ने सर्वप्रथम महाराणा प्रताप की वृहद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया।सभा में महासचिव डॉ डीपी सिंह ने संस्था द्वारा विगत 15 वर्षों में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला एवं संस्था की चल रही योजनाएं एवं भविष्य में कार्यान्वित होने वाली योजनाओं के संबंध में मंचासीन अतिथियों एवं उपस्थित जनसमूह से अपनी बातें साझा की।जिसमें मुख्य रूप से अति निर्धन बालिकाओं की शादी एवं अति निर्धन एवं मेधावी बच्चों की फीस के रूप में छात्रवृत्ति देना सुनिश्चित करना तथा संस्था के भवन को निर्धन व्यक्तियों हेतु शादी विवाह अथवा किसी कार्यक्रम के लिए आवंटित करना तथा वैवाहिक पोर्टल जो संस्था के महासचिव द्वारा चलाया जाता है,जिसके द्वारा आने को परिवारों का आपस में मेल-जोल कर कर शादियां कराना एवं एक दूसरे से परिचय संपर्क स्थापित कराना इत्यादि संस्था के तमाम कार्य योजनाओं पर प्रमुखता से प्रकाश डाला।संरक्षक डॉ राजकुमार सिंह गौतम ने एवं अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने मुख्य अतिथि का अंगवस्त्रम देकर माल्यार्पण कर एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।मुख्य अतिथि विधायक सुशील सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा की संस्था इतने अच्छे सामाजिक कार्य कर रही है,मै भी एक इसका हिस्सा बनकर इसे मजबूती प्रदान करने का कार्य करूंगा,हर समय तन मन धन से समर्पित रहने के लिए संकल्पित हूं।हम महाराणा प्रताप के वंशज हैं जिस प्रकार वह कभी कहीं भी नहीं झूकें ठीक उसी प्रकार उनके वंशज भी कहीं नहीं झुकतें है,हमें हमेशा उनसे प्रेरणा लेते हुए आने वाली पीढ़ियों को उनकी वीरगाथा से परिचित कराने की आवश्यकता है।हम कल भी मजबूत थे,आज भी है और आगे भी रहेंगे,हमें कोई भी डिगा व मिटा नहीं सकता।बस जरूरत है आपसी कटुता को खत्म कर आपसी भाईचारा बनाएं रखें।इस मौके पर जयप्रकाश सिंह,अजय सिंह ब्लाक प्रमुख धानापुर,गगन सिंह,रमेश सिंह,संदीप सिंह फौजी,अनिकेत सिंह,नरेंद्रनाथ सिंह,दुर्गेश प्रताप सिहं,अंबिका सिंह,लल्लन सिंह,सर्वानंद सिंह,मनजीत सिंह,अजीत सिंह,कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह,नरदेव सिंह,पारसनाथ सिंह,डॉ मृत्युंजय सिंह,मोहन सिंह,अखिलेश सिंह,अविनाश सिंह सोनू,अनंत सिंह,मिथिलेश सिंह,नागेश सिंह,रामप्यारे सिंह,जनार्दन सिंह,वंशबहादुर सिंह,विशेष मणि सिंह,लवजी सिंह,अमित सिंह,गौरव सिंह,करुणा सागर सिंह,सतीश सिंह, सुधाकर सिंह,इंजीनियर अनंत सिंह, निशांत सिंह,सुखबीर सिंह इत्यादि थे।