श्री नीलकंठ मोटर्स पर इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी की खरीददारी पर भारी छूट
लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा आम चुनाव के अवसर पर ग्राहकों को मिलेगा लाभ
गाजीपुर। अगर आप दो पहिया वाहन खरीदने की फिराक में हैं तो इस समय आपके लिए लाभदायक खुशखबरी है। बता दें कि पेट्रोल के खर्च से परेशान रोजमर्रा के इस्तेमाल हेतु इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी ओकाया ईवी की खरीद करके आप अपने खर्च को कम अथवा नहीं के बराबर कर सकते हैं। ओकाया ईवी की खरीद के लिए श्री नीलकंठ मोटर्स (पता- तुलसीपुर निकट सेंट जॉन्स स्कूल) गाजीपुर पर संपर्क कर सकते हैं जहां मौजूदा चल रहे आम चुनाव में विशेष छूट के साथ खरीददारी का अवसर है। संस्था के प्रोपराइटर आकाशदीप साहू ने बताया कि ओकाया ईवी की खरीददारी पर 10000/- तक के फायदे हैं और अच्छी दूरी के साथ किफायती दाम में उपलब्ध है अब 4.4 KWH में भी 140 km की दूरी का रेंज है जिसकी कीमत 76,999/ से शुरू है साथ ही फाइनेंस की भी सुविधा ग्राहकों के लिए मिल रही है। इसके अलावा 3 साल की वारंटी बैटरी, चार्जर, मोटर कंट्रोलर और शाकर पर है जिसको दो घण्टे में फूल चार्ज किया जाता है। उन्होंने बताया कि लोकतंत्र के महापर्व पर 02 से 04 जून 2024 के लिए कीमत में 3100/- की विशेष छूट है।