पुलिस टीम द्वारा एक अवैध देशी तमंचा,एक जिन्दा कारतूस के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
पुलिस टीम द्वारा एक अवैध देशी तमंचा,एक जिन्दा कारतूस के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया

गाजीपुर।थाना जंगीपुर पुलिस टीम द्वारा एक अवैध देशी तमंचा,एक जिन्दा कारतूस के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 04.05.2025 को थानाध्यक्ष जंगीपुर मय हमराह द्वारा को संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों के चेकिंग के दौरान अभियुक्त अजय यादव पुत्र हरिहर यादव निवासी मल्लहपुरा थाना करण्डा जनपद गाजीपुर को *01 अदद अवैध देशी तमंचा 0.315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 0.315 बोर* के साथ गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता -*
अजय यादव पुत्र हरिहर यादव निवासी मल्लहपुरा थाना करण्डा जनपद गाजीपुर उम्र 20 वर्ष
*आपराधिक इतिहास –*
*01*.मु0अ0सं0 83/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर ।
*02*.मु0अ0सं066/23 धारा 323/504/506 भादवि थाना करण्डा जनपद गाजीपुर ।
*03*.मु0अ0सं0 159/21 धारा 294/504/506 भादवि थाना करण्डा जनपद गाजीपुर।
*04*.मु0अ0सं0 183/21 धारा 25/27/29/6 आर्म्स एक्ट व 380/411 भादवि थाना करण्डा गाजीपुर
*05*.मु0अ0सं0 196/22 धारा 147/323/506 भादवि थाना करण्डा जनपद गाजीपुर
*06*.मु0अ0सं0 34/22 धारा 380/457 भादवि थाना जमानियां जनपद गाजीपुर
*07*.मु0अ0सं0 126/22 धारा 394/411 भादवि थाना जमानियां जनपद गाजीपुर
*08*.मु0अ0सं0 320/24 धारा 115(2)/126(2)/351(2)/352 भादवि थाना जमानियां जनपद गाजीपुर
*09*.मु0अ0सं0 384/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना जमानियां जनपद गाजीपुर
*बरामदगी –*
*01 अदद अवैध देशी तमंचा 0.315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 0.315 बोर*
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
थानाध्यक्ष जंगीपुर विवेक कुमार तिवारी