संत लखन दास (नागा बाबा)पी.जी.कॉलेज मरदह में प्रवेश प्रारंभ
कॉलेज मरदह की ओर बधाई एवम शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए अवगत कराया गया


गाजीपुर।यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया है।सभी उत्तीर्ण होने वाले छात्र/छात्राओ को संत लखन दास (नागा बाबा) पी.जी. कॉलेज मरदह की ओर बधाई एवम शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए अवगत कराया गया की संत लखन दास (नागा बाबा पी.जी. कॉलेज मरदह में बी.ए. एम०ए०, बी०एस० सी०, बी.कॉम,बी०एड,बी०टी०सी,बी०पी०एड,एल०एल० बी.इत्यादि कोर्स में प्रवेश के अवसर उपलब्ध हैं।छात्र/छात्राएं अपनी सुविधानुसार कोर्स का चयन कर सकते हैं।
प्रवेश प्रारम्भ है।प्रवेश से संबंधित जानकारी के लिये संपर्क करे।9415209593 प्रबंध निदेशक जितेन्द्रनाथ पाण्डेय,
9935387119 वरिष्ठ लिपिक लवटू राम,वाइस चेयरमैन
8004934464 प्रदीप पाण्डेय,8173828887 प्रभाकर पाण्डेय लिपिक,7752989090 योगेन्द्र कुमार व्यवस्थापक के मोबाइल नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं।