मां कवली प्रेम सेवा आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रसूलपुर कंधवारा के छात्राओं ने लहराया परचम
विद्यालय परिवार ने तीनों छात्राओं को पुरस्कृत कर किया सम्मानित


गाजीपुर।मां कवली प्रेम सेवा आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रसूलपुर कंधवारा के छात्राओं ने हाईस्कूल परीक्षा परिणाम वर्ष 2025 में लहराया अपना परचम,कक्षा 10 की होनहार छात्रा गायत्री चौधरी पुत्री पप्पू चौधरी हाईस्कूल में 89.6% प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।वही दूसरी ओर खुशबू प्रजापति पुत्री अनिल प्रजापति 85% प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान,अनु यादव पुत्री भुल्लन यादव ने 81% प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में तीसरे स्थान पर रही।तीनों छात्राओं को सम्मानित करते हुए विद्यालय परिवार ने इनके उज्जवल भविष्य की ईश्वर से मंगलमय कामना किया।इस मौके पर प्रधानाचार्य हवलदार सिंह यादव,शंभू यादव,गुलाम राम,सुरेन्द्र यादव,सुनील, अविनाश,हरेंद्र,सतेन्द्र,शबनम,अनिता,रीना,काशी,ज्याऊल, व्यवस्थापक बच्चा सिंह यादव आदि मौजूद रहे।