अंतर्राष्ट्रीय
कम्पटीशन “सलाद के फायदे और उसको नए नए तरीके से अपने खाने का हिस्सा”बनाने की थीम
एम आर डी पब्लिक स्कूल सेवठा सिगेंरा मरदह गाजीपुर


गाजीपुर।एम.आर.डी.पब्लिक स्कूल सेवठा सिगेंरा के परिसर में इंटर हाउस सलाद डेकोरेशन कम्पटीशन (क्लास 6 से 12) में कराया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ के भाग लिया।यह कम्पटीशन “सलाद के फायदे और उसको नए नए तरीके से अपने खाने का हिस्सा”बनाने की थीम पे था।बच्चों का प्रदर्शन काफी सराहनी रहा जिसमें रमन हाउस प्रथम स्थान पे, भाभा हाउस दूसरे स्थान पे,और कलाम हाउस तीसरे स्थान पर जीत हासिल की।इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक श्रीनाथ यादव,अजीत यादव,सनोवर फिरदौस,मिथिलेश तिवारी,शैलेश पांडेय,संदीप कुमार,विवेक मिश्रा,यशवंत चौहान,मनोज प्रजापति,शबीना,ममता सहानी,पल्लवी सिंह, आयुषी दुबे,रिया पांडेय,सिमरन थापा,नेहा तमंग,योगेश यादव, मुलायम राम,रामशीष अकेला,अंकिता सिंह,कामरान अंसारी, दीचेन,अवंतिका आदि उपस्थित रहे।