अंतर्राष्ट्रीय

कोदई गांव की टीम ने 6 विकेट से खिताब पर कब्जा जमाया

देवकठिया गांव की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते - हुए निर्धारित 6 ओवर में 67 रन बनाए

मरदह गाजीपुर।क्षेत्र के मलिकनाथपुर गांव में ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला देवकठिया और कोदई गांव के बीच खेला गया।इसमें कोदई गांव की टीम ने 6 विकेट से खिताब पर कब्जा जमाया।टॉस जीत कर देवकठिया गांव की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते – हुए निर्धारित 6 ओवर में 67 रन बनाए।लक्ष्य का पीछा करते हुए कोदई गांव की टीम ने 6 ओवरों में 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। कोदई टीम के गेंदबाज कृष्णा ने 4 विकेट गिराकर मैन ऑफ द मैच के रूप में टेबल पंखा व 300 रुपए प्राप्त किया।साथ ही साथ मैन ऑफ द सीरीज बने अनिल को फर्राटा पंखा व 300 रूपया ईनाम मिला जिसने रिकार्ड 172 रन बनाएं थे।कोदई की विजेता टीम को 11111 रुपए नगद व ट्राफी कप तथा उपविजेता टीम देवकठिया को 5555 रुपए नगद 4 ट्राफी कप देकर सम्मानित किया गया।वीरेंद्र,रामनारायण यादव, हरिनारायण,श्रीकांत,शशीधर यादव प्रधान बरही,चमनलाल,विनय कुमार,डॉ जितेंद्र,सत्यप्रकाश, मनीष कुमार,महेंद्र कुमार,कमलेश यादव,पंकज,अमित, आशीष,यशवंत,अखिलेश,प्रमोद,आदि मौजूद रहे।अंपायर की भूमिका संतोष यादव व अजीत यादव ने किया आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button