नौजवान पूंजीवादी सिस्टम के नकारात्मक कार्यक्रम के अनुसार दिशा विहीन होता जा रहा है:जनार्दन
मौजूदा सरकार रोजगार देने में सफल हो रही है ऐसी स्थिति में हम नौजवानों को एक जूट होकर संघर्ष करने की आवश्यकता

गाज़ीपुर।उत्तर प्रदेश अखिल भारतीय नौजवान सभा जखनियां ब्लॉक सम्मेलन पदूमपुर मैंगर राय ग्राम सचिवालय हाल में सम्मेलन से पहले झंडा उत्तोलन का कार्य नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने किया सम्मेलन की अध्यक्षता श्यामनारायण यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए अखिल भारतीय नौजवान सभा का जिलाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने कहां की आज नौजवानों के सामने गंभीर चुनौतियां हैं।हमारे देश में शहीद ए आजम भगत सिंह के नेतृत्व में यह संगठन आजादी से पहले संघर्ष करते हुए आज तक संघर्ष कर रहा है आज नौजवान बेरोजगारी का आलम कायम है।मौजूदा सरकार रोजगार देने में सफल हो रही है ऐसी स्थिति में हम नौजवानों को एक जूट होकर संघर्ष करने की आवश्यकता है।आगामी 5 और 6 मई को राज्य सम्मेलन मऊ जनपद में हो रहा है राज्य सम्मेलन में प्रदेश में मौजूद परिस्थितियों का गहन चिंतन मनन करते हुए संघर्ष का बिल्कुल बजेगा।सम्मेलन में हनुमान मौर्य,सत्येंद्र यादव,हीरामनी,शंकर,सर्वजीत यादव,उमेश कनौजिया,अवध नारायण,अंबिका चौहान,रामअवध,राजेंद्र प्रसाद आदि ने विचार व्यक्त किया।सम्मेलन में 9 सदस्य कमेटी का चयन किया गया जिसमें अध्यक्ष श्याम नारायण यादव,उपाध्यक्ष हनुमान मौर्य,मंत्री मुनिशंकर यादव,सह मंत्री उमेश कनौजिया कोषाध्यक्ष सत्येंद्र यादव को चुना गया।सम्मेलन का समापन करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड जनार्दन राम कहा कि आज का नौजवान पूंजीवादी सिस्टम के नकारात्मक कार्यक्रम के अनुसार दिशा विहीन होता जा रहा है।इस देश में शहीद ए आजम भगत सिंह के नेतृत्व में हजारों क्रांतिकारियों ने देश को आजाद करने के लिए अपनी जान की कुर्बानी दिए ताकि हमारा देश आजाद होकर स्वतंत्र रूप से रहने की आजादी होगी और जो सरकार बनेगी वह नौजवानों को रोजगार दिलाना विद्यार्थियों को शिक्षा किसानों को खाद बिजली पानी सस्ता करना और अन्य व्यवसाय को प्राथमिकता देगी लेकिन मौजूदा सरकार आमजन की विरोधी साबित हो रही है इसके एजेंडा में सांप्रदायिकता का माहौल बनाकर अपने मित्र पूजी पत्ती अडानी अंबानी को सस्ते दामों में सरकारी संपत्ति को बेचना है और आमजन को जाति एवं धर्म के नाम पर उलझा कर दिशा भड़काने का काम कर रही है इन परिस्थितियों में नौजवानों को वैज्ञानिक ज्ञान लेते हुए समाज को एकजुट करके मौजूदा सरकार के खिलाफ लाम बंद होकर संघर्ष करने की जरूरत है।अंत में पहलगाम में हुए नरसंहार में शहीद हुए सैलानियों के प्रति 2 मिनट मौन होकर संवेदना व्यक्त की गई।