सीपीआई उमा विद्यालय हरिकरनपुर में मेधावियों का हुआ सम्मान
छात्र-छात्राओं का माल्यार्पण कर बधाई देते हुए मेडल व शिल्ड देकर सम्मानित किया गया

बिरनो गाजीपुर।क्षेत्र के हरिकरनपुर गांव स्थित सीपीआई उमा विद्यालय के परिसर में सोमवार को वर्ष 2025 यूपी बोर्ड परीक्षाफल में उत्तीर्ण होकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले होनहार छात्र-छात्राओं गर्मजोशी के साथ नागरिक अभिनंदन किया गया।विद्यालय परिवार ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ इस आयोजन को समारोह पूर्वक किया जिसमें सैकड़ों अभिभावकों व क्षेत्रीय गणमान्य लोग भी सहभागिता निभाएं।विद्यालय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले कक्षा 10 के मेधावियों में रामलखन गुप्ता,आदर्श राजभर,सुजीत कुमार,दिव्यांशु पटेल,शिवम चौहान,अमन चौहान,मंदीप चौहान,पवन मौर्या,आदित्य यादव,अमन सैनी,निशांत विश्वकर्मा,अश्विनी शर्मा,अरूण कुमार प्रजापति,अवनीश राजभर,मोनू चौहान,कृष्णा यादव,शैलेन्द्र शर्मा,आराधना यादव,लक्की खरवार,आंचल शर्मा,संजना राव,सुप्रिया चौहान,खुशबू प्रजापति,महिमा शर्मा,पूजा प्रजापति,निधि यादव,पुष्पा राजभर,नीति कन्नौजिया,प्रिया कुमारी,नम्रता सिंह,पूजा चौहान,कनक विश्वकर्मा,रितू यादव,सोनाली मौर्या,शिद्रा खातून,खुशबू यादव,आरती यादव,अभिलाषा गोंड,संजना गुप्ता,शिल्पा गुप्ता,जिज्ञासा,शालू चौहान,अंजली यादव व कक्षा 12 के मेधावी छात्रा श्रेया प्रजापति,सृष्टि प्रजापति,स्नेहा यादव,दीपमाला यादव,आराधना प्रजापति, ज्योति यादव सहित बहुत से छात्र-छात्राओं का माल्यार्पण कर बधाई देते हुए मेडल व शिल्ड देकर सम्मानित किया गया।जिससे बच्चों के चेहरे खुशी से खिलखिला उठे।इस अवसर पर समाजसेवी राजेंद्र यादव ने कहा कि ऐसे आयोजन हर शिक्षण संस्थाओं में होने चाहिए जिससे छात्र-छात्राओं के बीच प्रतिस्पर्धा हो और वह कड़ी मेहनत लगन से अपने लक्ष्य को निर्धारित कर अपने मंजिल को प्राप्त करें।निश्चित तौर पर यह विद्यालय शिक्षा क्षेत्र में वरदान साबित हो रहा है जहां की दो बेटियों ने पूरे ग्रामीण अंचल का मान जिला स्तर पर पहुंचाया जिससे सभी क्षेत्र वासी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।पूर्व प्रधान बिजौरा योगेन्द्र शर्मा ने कहा कि जो भी छात्र-छात्राएं पठन-पाठन का कार्य कर रहे वह यह जरूर तय कर लें की हम कुछ बनकर राष्ट्र के निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करके तो निश्चित तौर पर सफलता उनका कदम चूमेगी, आगे कहां कि सभी लोगों को किताबी ज्ञान के साथ ही साथ सामाजिक,सांस्कृतिक, संस्कारित,पारिवारिक ज्ञान भी अर्जित करना बहुत जरूरी है।इस मौके पर प्रबंधक छांगुर प्रजापति, प्रधान सिन्धु खरवार,
रामचंद्र यादव,पूर्व प्रधान संतोष कन्नौजिया,अनील यादव, राजेश राम,विजय यादव,राकेश यादव,सुधीर राम,मनोज साहनी, सुभाष राम,अजय चौहान,रामप्रकाश यादव,दिलीप, शैलेन्द्र,धर्मेंद्र,चंदा,नवीन सिंह, पंकज,पवन,आदित्य यादव, प्रभात,ज्ञानेश्वर,राजकुमार,यशवंत मौर्या,जीताराम,साधू सिपाही,राजेंद्र प्रसाद,नंदलाल,शिशिर सिंह,रविन्द्र,मंशा प्रजापति,सरिता,क्रान्ति,मंजू,सुनिता,आशीष,बृजनाथ, दुलेश्वर, प्रमोद, बृजेश, प्रधान प्रतिनिधि राजेश खरवार आदि मौजूद रहे।अंत में सभी के प्रति प्रधानाचार्य पारस प्रजापति ने कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।