अभियुक्त मोबाइल व एक तंमचा व एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार
वांछित अभियुक्त के पास से 577270 रुपये नगद तथा पांच मोबाइल बरामद

गाजीपुर।थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 285/25 धारा 316(4) बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त के पास से 577270 रुपये नगद तथा पांच मोबाइल व एक तंमचा व एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान क्रम में आज दिनांक *28.04.2025* को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत *मु0अ0सं0 285/25 धारा 316(4) बीएनएस* से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त *अनिकेत मिश्रा पुत्र मिथिलेश कुमार मिश्रा* निवासी देवकली थाना सराय ख्वाजा जनपद जौनपुर हालपता गाजीपुर घाट थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर को *गाजीपुर घाट* से गिरफ्तार किया गया जिसके पास से कुल 577270 रुपये नगद तथा पाँच अदद मोबाइल तथा 01 अदद तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया । उक्त बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर *मु0अ0सं0 287/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट* पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
*1* .अनिकेत मिश्रा पुत्र मिथिलेश कुमार मिश्रा निवासी देवकली थाना सराय ख्वाजा जनपद जौनपुर हालपता गाजीपुर घाट थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र करीब 19 वर्ष ।
*बरामदगीः-*
*1* .कुल 577270 रुपये नगद, पाँच अदद मोबाइल अलग
*2* .एक अदद तंमचा व एक अदद जिन्दा कारतूस
*आपराधिक इतिहासः-*
*1* .मु0अ0सं0-285/2025 धारा 316(4) बीएनएस थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर ।
*2* . मु0अ0सं0 287/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
*1* .प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली मय हमराह