बेटियों ने बचाया माता तपेश्वरी इण्टर कालेज का सम्मान
हाईस्कूल में 101 व इण्टर मिडियम में 101 विद्यार्थियों को सफलता हासिल हुई


मरदह गाजीपुर।क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान माता तपेश्वरी इण्टर कालेज का इण्टरमिडियम व हाईस्कूल का परीक्षाफल 2025 शत् प्रतिशत रहा।जिनमें हाईस्कूल की छात्रा भार्गवी पाण्डेय ने 543 अंक 90.83 प्रतिशत के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त की,वही लक्ष्मी यादव ने 533 अंक 88.08 प्रतिशत के दूसरा स्थान,रित्विका यादव 533 अंक 88.08 प्रतिशत तीसरा स्थान,श्रेया सिंह 524 अंक 87.03 प्रतिशत चौथा।इण्टर मिडियम में अंजली यादव 442 अंक 88.04 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान,अर्पिता राज लक्ष्मी 424 अंक 84.08 प्रतिशत दूसरा स्थान,खुशी सिंह 424 अंक 84.08 प्रतिशत तीसरा स्थान,रिया सिंह 424 अंक 84.08 प्रतिशत चौथा स्थान,गोल्डी यादव 423 अंक 84.06 प्रतिशत के साथ पांचवां स्थान प्राप्त किया।विद्यालय के प्रबंध निदेशक जितेंद्रनाथ पाण्डेय ने सभी सफल विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।हाईस्कूल में 101 व इण्टर मिडियम में 101 विद्यार्थियों को सफलता हासिल हुई है।इस मौके पर
प्रधानाचार्य अंजनी कुमार श्रीवास्तव,प्रवीण कुमार पाण्डेय,लौवटू पासवान,योगेन्द्र शर्मा आदि मौजूद रहे।