समीक्षा बैठक में नवागत बीईओ का जोरदार स्वागत अभिनन्दन किया गया
प्राथमिक शिक्षक संघ,उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ,विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ,महिला शिक्षक ने संयुक्त रूप से किया स्वागत


मरदह गाजीपुर।शनिवार को स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र के सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत कार्यकमों/योजनाओं की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।बेसिक शिक्षा के अन्तर्गत कार्यक्रमों/योजनाओं की कियान्वयन की प्रगति की समीक्षा नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी दीनानाथ साहनी ने समस्त प्रधानाध्यापकों से सामुदायिक सहभागिता से प्रेरणा पोर्टल पर पंजीकृत / नवीन छात्र-छात्राओं के सापेक्ष आधार प्रमाणीकरण,आधार कार्ड विहीन छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड बनाये जाने,हाउस होल्ड सर्वे के माध्यम से आउट आफ स्कूल बच्चों के चिन्हांकन एवं नामांकन,संवाद से संकल्प कार्यक्रम,प्रबन्ध पोर्टल पर आउट आफ स्कूल बच्चों की स्पेशल प्रशिक्षण केन्द्र की मैपिंग,डी.बी.टी. ऐप पर छात्रों को अपडेट किये जाने की स्थिति,सामुदायिक सहभागिता के लिये (कम्यूनिटी मोबलाइजेशन) मजरेवार अभिभावकों से अध्यापक सम्पर्क,एस.एम.सी.बैठक को प्रभावी बनाना,शिक्षा सप्ताह मनाये जाने,लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण हेतु तैयारियों की प्रगति व समीक्षा किया गया।गुणवत्ता शिक्षा के लिए निपुण विद्यालय,शिक्षक-विद्यार्थी सम्बन्ध अभियान,विद्यालय में समय से सभी शिक्षक / शिक्षा मित्र / अनुदेशक / कर्मचारियों की उपस्थिति की स्थिति,कक्षा 1 से 3 के बच्चों को पढाने के लिये आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका का उपयोग की स्थिति,मासिक शिक्षक संकुल बैठक में प्रतिभाग करना एवं मार्गदर्शन प्रदान करने की स्थिति,कक्षा-कक्ष रूपान्तरण के अन्तर्गत किये गये कार्य की समीक्षा,निपुण को जन आन्दोलन बनाने हेतु कृत प्रयास,क्यू आर कोड से दीक्षा विडियो देखना एवं पाठ का उच्च गुणवत्ता से संचालन सुनिश्चित करना,छात्र-छात्राओं की अधिगम स्तर ज्ञात करने के लिये निपुण लक्ष्य ऐप का उपयोग एवं रेमेडियल टीचिंग किये जाने की प्रगति।इको क्लब की स्थापना की स्थिति की समीक्षा,कक्षा 1 से 8 तक निपुण तालिका को भरे जाने व बच्चों के आकलन किये जाने की स्थिति,विद्यालय विकास कार्ययोजना, स्कूल रेडिनेस / चहक कार्यक्रम के क्रियान्वयन की स्थिति जानी।निर्माण कार्य-के सापेक्ष
19 पैरामीटर के संतृप्तीकरण हेतु कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा,प्री प्राईमरी,स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम से सम्बन्धित कैलेण्डर की साप्ताहिक गतिविधियों को अपलोड किये जाने की स्थिति की समीक्षा,समेकित शिक्षा,समर्थ ऐप पर दिव्यांग बच्चों के चिन्हांकन एवं नामांकन की समीक्षा, नोडल टीचर्स द्वारा दिव्यांग बच्चों की समर्थ पोर्टल पर उपस्थिति किये जाने की स्थिति,मानव सम्पदा एवं यू-डायस,
यू-डायस पोर्टल पर सत्र 2023-24 के सापेक्ष सत्र 2024-25 में छात्र नामांकन के अन्तर की समीक्षा,विशेष नामांकन अभियान के अन्तर्गत कक्षा-8 उर्तीण बच्चों का पूर्व में प्रेषित प्रारूप पर सूचना,मध्यान्ह भोजन,टी.आर.जी. फीडिंग प्रत्येक माह के 1-5 तारीख तक पूर्ण जाने की स्थिति,मध्यान्ह भोजन आगणन प्रपत्र का फीडबैक लेते हुए दिशा-निर्देश जारी किया।पदभार ग्रहण करने पर नवागत खंड शिक्षा अधिकारी दीनानाथ साहनी का शिक्षक संगठनों ने गर्मजोशी के साथ किया स्वागत अभिनन्दन।मालूम हो कि पिछले दिनों शिक्षाधिकारियों स्थानांतरण के बाद हुए कार्यक्षेत्र परिवर्तन में बदलाव किया गया था।शनिवार को प्राथमिक शिक्षक संघ,उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ,विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ,महिला शिक्षक ने संयुक्त रूप से खंड शिक्षा अधिकारी दीनानाथ साहनी का माल्यार्पण कर स्वागत अभिनन्दन किया तथा अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह भेंट सम्मानित किया।
बीईओ दीनानाथ साहनी कहा कि सभी शिक्षक आपस में समन्वय बनाकर शासन के नितियों के हिसाब से कार्य करना सुनिश्चित करें,किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर कारवाई तय होगी।इस मौके पर स्वागत करने वालों में
आनंद प्रकाश यादव,संध्या सिंह,महेन्द्रनाथ यादव,वेदप्रकाश पाण्डेय,कम्पोजिट विद्यालय रायपुर बाघपुर प्रधानाध्यापक शिवबचन यादव, प्राथमिक विद्यालय बरही प्रभारी प्रधानाध्यापक केशव यादव,विरेन्द्र यादव,माया सिंह,राजीव सिंह,सत्यवती मौर्य, सहित सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।